Supreme News24

बिहार SIR पर चिराग पासवान का राहुल गांधी को खुला चैलेंज, कहा- ‘अगर उनके पास…’


बिहार में जारी SIR को लेकर पटना से लेकर दिल्ली तक बवाल मचा हुआ है. इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव लगातार इस मुद्दे पर सरकार और चुनाव आयोग को घेर रहे हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने नेता विपक्ष राहुल गांधी और आरजेडी को खुला चैलेंज दिया है. चिराग ने कहा कि अगर राहुल जी, कांग्रेस या आरजेडी के पास सबूत हैं तो दिखाएं. 

एलजेपीआर नेता चिराग पासवान ने कहा, ‘यह केवल हंगामा करते हैं सदन नहीं चलने देते, केवल हंगामा करते हैं. कोई भी घुसपैठिया हमारे देश में हमारे अधिकार वोटिंग का प्रयोग नहीं कर पाएगा. यह हम सभी की जिम्मेदारी है. विपक्ष अपनी हार मन चुका है अभी तक यह EVM का बहाना ढूंढ़ते थे अब इन्होंने इसका बहाना बना लिया है.’

इनमें चुनाव बहिष्कार की हिम्मत नहीं- चिराग पासवान 

वहीं तेजस्वी यादव के चुनाव बहिष्कार पर चिराग पासवान ने कहा कि वो सिर्फ धमकी देते हैं. चिराग ने कहा, ‘अगर इनमें हिम्मत है तो चुनाव का बहिष्कार करके दिखा दें. इनमें हिम्मत नहीं है. यह सिर्फ धमकी देने का काम करते हैं. वोटरों को डरा कर यह जीतना चाहते हैं. यह केवल झूठ बोलते हैं और भ्रम फैलाते हैं. राजद और कांग्रेस हार सामने देखकर डरे हुए हैं. 

क्या कहा था राहुल गांधी ने?

लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी का कहना है कि बिहार में SIR के नाम पर SC, ST, OBC और अल्पसंख्यक भाइयों-बहनों के वोट चुराए जा रहे हैं. इसको लेकर वह लगातार केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर हमलावर हैं. हाल ही में उन्होंने कहा कि हमारे पास वोट चोरी करने के चुनाव आयोग के 100 फीसदी पुख्ता सबूत हैं. हम उन्हें भी सामने लागाएं और आप इसके अंजाम से बच नहीं पाएंगे. 

बिहार SIR पर चुनाव आयोग ने दिए ये आंकड़े  

चुनाव आयोग ने बताया है कि स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी SIR की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. इस प्रक्रिया में 99.8 फीसदी वोटर कवर हो चुके हैं. करीब 7.23 करोड़ वोटर्स ने इस पर विश्वास जताया है. SIR के बाद करीब 56 लाख वोटर्स का नाम लिस्ट से काटा जाएगा, जिसमें 22 लाख की मौत हो चुकी है. 35 लाख मतदाता पलायन कर चुके हैं और 7 लाख ऐसे मतदाता हैं, जिनका नाम एक से अधिक जगह पर दर्ज है. 

यह भी पढ़ें- पहले बौखलाया और अब नरम पड़े तेवर… पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले संगठन TRF से क्यों पल्ला झाड़ने लगा पाकिस्तान? ये हैं 5 वजहें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *