Supreme News24

बॉयफ्रेंड के साथ रंगे हाथों पकड़ी गई पापा की परी! बाप ने मार मारकर बनाया भूत- वीडियो वायरल


होशियारी दिखाना किसी को भी भारी पड़ सकता है और वो भी तब जब बाप आपको कुछ असामाजिक काम करते हुए रंगे हाथों पकड़ ले. फिर उसके बाद जो होता है वो लोगों को मनोरंजन भी देता है और अंदर से हिलाकर भी रख देता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो ठीक वैसा ही मंजर दिखाता है, जहां एक पिता और बेटी के बीच की लड़ाई ने दर्द की हदें पार कर दीं. लड़की को पिता बुरी तरह से कूटता हुआ दिखाई दे रहा है. वजह? रंगे हाथों बॉयफ्रेंड के साथ पकड़े जाना. वीडियो देखने के बाद आपको बाप के गुस्से पर तो हैरानी होगी ही लेकिन बेटी का पलटवार देखकर आप अपने बाल नोच लेंगे.

बॉयफ्रेंड के साथ रंगे हाथों पकड़े जाने पर बाप ने की पिटाई!

वीडियो में एक कमरे के अंदर बेटी और पिता के बीच जबरदस्त बहस हो रही है. पिता गुस्से में अपनी बेटी को चप्पलों से पीट रहे हैं, बेटी बेड पर गिरते हुए भी हार नहीं मान रही, उल्टा अपने पिता को लात भी मार रही है. वजह साफ है पिता ने अपनी बेटी को रंगे हाथों उसके बॉयफ्रेंड के साथ घूमते हुए पकड़ लिया था. गुस्से में उन्होंने अपने आप पर काबू नहीं रखा और बेटी को चप्पलों से कूटना शुरू कर दिया. बाप लगातार बेटी के मुंह पर पैरों पर पेट पर चप्पलें बरसा रहा है. गुस्सा इतना तेज है कि बाप कच्चे बनियान में ही शुरू हो गया.

लड़की को नहीं आया जरा भी अफसोस

लेकिन जो सबसे चौंकाने वाला है, वह ये कि बेटी को इस सख्त सजा का जरा भी अफसोस नहीं है. वीडियो में वह लगातार बहस करती नजर आ रही है, अपने पिता के खिलाफ आवाज उठाते हुए, कभी चप्पल से लड़ाई में टिकती है तो कभी गुस्से में जवाब देती है. पास ही में लड़की की मां भी बैठी है जो ये सारा तमाशा चुपचाप देख रही है. वीडियो इंटरनेट पर वायरल है और लोग इसे लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: इनोसेंट दादी… आंख टेस्ट कराने गई दादी की मासूमियत से परेशान हुए डॉक्टर; वीडियो देख आपको भी आएगी हंसी

यूजर्स ने दिए रिएक्शन

वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…भाई वो बालिग है, उसे हक है अपना पार्टनर चुनने का. एक और यूजर ने लिखा…पापा की परी की आज शामत आ गई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…कितनी बेशर्म लड़की है अपने बाप को लात मार रही है.

यह भी पढ़ें: अरे यहां तो थम जा! जलती चिता के साथ रील बनाने लगी पापा की परी, यूजर्स ने लगा दी क्लास- वीडियो वायरल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *