भाई तू थोड़ा सा सनकी है क्या? गैस जलाकर गर्म तवे पर बैठ गया शख्स…यूजर्स बोले देश चुनौतियों से नहीं…वीडियो वायरल
कभी-कभी लगता है सोशल मीडिया ने इंसान को इंसान नहीं बल्कि व्यूज का गुलाम बना दिया है. पहले लोग चूल्हे-चौके में सिर्फ रोटियां सेंकते थे, अब लोग खुद को सेंक कर फॉलोअर्स बढ़ाने निकल पड़े हैं. जी हां, नया वायरल वीडियो देख कर तो यही लगेगा कि इंटरनेट की पब्लिक के लिए लोग अब किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. हद क्या, अब तो तवे पर बैठने को भी तैयार हैं. और वो भी जलते हुए बर्नर पर. ये कोई मुहावरा नहीं बल्कि हकीकत है, जिसने इंटरनेट पर आग ही नहीं लगाई बल्कि लोगों के दिलों में सवाल भी जला दिए हैं कि “भाई, लाइक के चक्कर में ये कैसा बलिदान?”
गैस पर जलते चूल्हे पर बैठ गया शख्स
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपनी किचन में मौजूद है. गैस के बर्नर पर तवा रखा है जो काला हो चुका है और तपकर लाल होने को है. शख्स तवे को ठंडा करने की बजाय खुद उस पर बैठ जाता है और बैकग्राउंड में कोई इमोशनल गाना बज रहा है. कैमरा ऑन है, लाइट्स सेट हैं और शख्स के चेहरे पर दर्द की जगह सिर्फ पोज है. लगता है उसे जलन से ज्यादा चिंता अपने रील के व्यूज और लाइक की है. इसे देखकर तो यही लगता है या तो भाई को दर्द नहीं होता या फिर भाई एक नंबर का दिल जला जो कि अब दिल के साथ साथ अपने शरीर के दूसरे अंगों को भी जलाकर प्यार में बलिदान देना चाहता है.
उठजा भाई रील के चक्कर में G सुलगा लेगा pic.twitter.com/RPhSVVKMbJ
— Hindutva Warrior (@HindutvWarrior) July 23, 2025
आग की तरह वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर ये वीडियो इतना तेजी से फैल रहा है जैसे किसी ने खुद इंटरनेट को गैस फ्लेम पर रख दिया हो. जहां एक तरफ लोग इस पर हंस रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कई लोग इस तरह के ट्रेंड्स को लेकर चिंतित भी हैं. आखिर कब तक लोग लाइक्स और व्यूज के लिए अपनी जान और जिस्म से खिलवाड़ करते रहेंगे. इंटरनेट पर चर्चा भले थम जाए, लेकिन ये वीडियो सोशल मीडिया के तवे पर लंबे समय तक गर्म रहने वाला है.
यह भी पढ़ें: अरे यहां तो थम जा! जलती चिता के साथ रील बनाने लगी पापा की परी, यूजर्स ने लगा दी क्लास- वीडियो वायरल
यूजर्स लेने लगे मजे
वीडियो को @HindutvWarrior नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…भाई उठ जा वरना पिघल जाएगा. एक और यूजर ने लिखा…देश चुनौतियों से नहीं इन जैसे सनकी लोगों से परेशान है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…भाई को अब नर्क की आग भी नहीं जला सकती.
यह भी पढ़ें: इनोसेंट दादी… आंख टेस्ट कराने गई दादी की मासूमियत से परेशान हुए डॉक्टर; वीडियो देख आपको भी आएगी हंसी

