Supreme News24

भाई रेस्क्यू किया है या किडनैप? मगरमच्छ को बीच में लेटाकर लड़कों ने बाइक पर मचाया गदर- वीडियो वायरल


उत्तर प्रदेश के एटा जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. जब बारिश के बाद इलाके में अचानक एक मगरमच्छ घुस आया, तो स्थानीय लोगों ने साहस और होशियारी का परिचय देते हुए उसे पकड़कर बाइक पर सवार कर नदी तक छोड़ दिया. इस घटना ने जहां लोगों के दिल में डर और हैरानी दोनों पैदा कर दी, वहीं वीडियो वायरल होकर इंटरनेट पर तहलका मचा गया. मगरमच्छ की बाइक पर सवारी का यह नजारा देखने वाले हर शख्स को हैरान कर गया कि आखिर ऐसा कौन सा जादू था जो जानवर को रस्सी से बांधकर बाइक के बीच में बैठा दिया गया. अब सवाल उठता है कि यह रेस्क्यू था या फिर किसी बड़े किडनैप का नजारा? क्योंकि जिस तरह से मगरमच्छ को रेस्क्यू किया गया वो एक दम किडनैपिंग की याद दिला रहा था.

गांव में घुसे मगरमच्छ का लोगों ने किया मजेदार रेस्क्यू

उत्तर प्रदेश के एटा जिले के एक छोटे से गांव में बारिश के बाद एक मगरमच्छ के आबादी में घुसने की खबर ने हर किसी की नींद उड़ा दी. ऐसे माहौल में जहां लोग बारिश की वजह से पहले ही परेशान थे, वहां मगरमच्छ की मौजूदगी ने दहशत का माहौल बना दिया. मगरमच्छ के आने की सूचना मिलते ही गांव के लोग सक्रिय हो गए और उन्होंने मिलकर एक योजना बनाई ताकि जानवर को नुकसान पहुंचाए बिना सुरक्षित बाहर निकाला जा सके.

जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें मगरमच्छ को रस्सी से बांधकर बाइक के बीच में बैठाया गया है और उसके चारों लोग घिरे हुए हैं. तभी तीन युवक बाइक पर मगरमच्छ को बैठाते हैं और खुद उसी पर बैठ जाते हैं. ऐसा लग रहा है जैसे मगरमच्छ को ‘किडनैप’ किया गया हो. वीडियो में साफ नजर आता है कि मगरमच्छ पूरी तरह शांत बैठा है और उसके साथ बैठे लोग भी बड़े संभलकर उसे लेकर बाइक चला रहे हैं.

यह भी पढ़ें: अरे यहां तो थम जा! जलती चिता के साथ रील बनाने लगी पापा की परी, यूजर्स ने लगा दी क्लास- वीडियो वायरल

यूजर्स बोले…भाई रेस्क्यू किया है या किडनैप?

वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…अरे भाई किडनैपिंग है ये तो. एक और यूजर ने लिखा….बड़े खतरनाक लोग हैं भाई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…इंसान से ज्यादा बहादुर कोई नहीं है. कभी पैंथर को शराब पिलाकर टहलाते हैं तो कभी मगरमच्छ का किडनैप करते हैं.

यह भी पढ़ें: इनोसेंट दादी… आंख टेस्ट कराने गई दादी की मासूमियत से परेशान हुए डॉक्टर; वीडियो देख आपको भी आएगी हंसी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *