Supreme News24

भारत के गगनयान मिशन को लेकर खुशखबरी, ISRO चीफ ने कर दिया बड़ा ऐलान



ISRO प्रमुख वी. नारायणन ने बताया कि भारत के बहुप्रतीक्षित गगनयान मिशन की लगभग 90% तैयारी पूरी हो चुकी है. इस साल के अंत तक पहला अनक्रूड मिशन (बिना मानव वाला मिशन) लॉन्च किया जाएगा. इसके बाद दो और अनक्रूड मिशन पूरे किए जाएंगे, जिनकी सफलता के बाद क्रूड मिशन (मानव सहित उड़ान) को अंजाम दिया जाएगा.

वी नारायणन ने कहा कि शुभांशु शुक्ला की अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन यात्रा से इसरो को कई महत्वपूर्ण अनुभव मिले हैं, जो गगनयान मिशन के लिए सहायक होंगे. उन्होंने कहा, ‘यह मिशन अत्यंत महत्वपूर्ण और जटिल है, जिसमें मानव सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.’

नई दिल्ली के भारत मंडपम में ESTIC कॉन्क्लेव 

वी नारायणन ने यह भी बताया कि 3 से 5 नवंबर तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में ESTIC कॉन्क्लेव का आयोजन होगा, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. यह कॉन्क्लेव स्पेस टेक्नोलॉजी में प्राइवेट सेक्टर की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए अहम साबित होगा. प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप, भारत 2035 तक अपना खुद का अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित करने की दिशा में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है.

गगनयान के साथ चंद्रयान-4 मिशन कार्य जारी

इसरो के VSSC (विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर) के डायरेक्टर राजराजन ने भी जानकारी दी कि गगनयान से जुड़ी तैयारियों के साथ-साथ चंद्रयान-4 मिशन पर भी कार्य जारी है. इस मिशन का उद्देश्य चंद्रमा की सतह से नमूने एकत्र कर उन्हें पृथ्वी पर लाना है, जो भारत के अंतरिक्ष इतिहास में एक नया मील का पत्थर साबित होगा.

ये भी पढ़ें;- गौ रक्षक को गोली मारने का मामला, पुलिस ने 12 घंटे में 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 1 अभी भी फरार



Source link

Thank you so much for supporting us.

Discover more from Taza News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading