भारत के वो 5 हथियार, जिनका नाम सुन कांपने लगते हैं चीन-पाकिस्तान

भारत और रूस की संयुक्त रूप से विकसित की गई ब्रह्मोस मिसाइल भारत के हथियार बेड़े में शामिल सबसे घातक हथियारों में से एक है. यह घातक मिसाइल 3700 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दुश्मन को तबाह करने के लिए उसकी तरफ बढ़ती है. इस क्रूज मिसाइल की मारक क्षमता 290 से 600 किलोमीटर तक है. इसके अलावा, इस मिसाइल की रफ्तार दुश्मन के रडार को आसानी से चकमा देते हुए अपने लक्ष्य पर सटीक और जोरदार हमला कर सकती है. हाल ही में, पाकिस्तान में हुए ऑपरेशन सिंदूर में भारत की तरफ से ब्रह्मोस का इस्तेमाल किया था.

ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल के साथ भारत के पास अग्नि-V के रूप में सबसे लंबी दूरी तक मारक क्षमता वाली मिसाइल भी है. यह बेहद घातक मिसाइल 5000 से 8000 किमी तक की रेंज में सटीक और जोरदार हमला करने में सक्षम है. भारत के दुश्मन देश पाकिस्तान और चीन के अलावा यह मिसाइल दुनिया के कई देशों पर आसानी से निशाना साध सकता है. यह हाइपरसोनिक मिसाइल की स्पीड आवाज की रफ्तार से 24 गुना ज्यादा है, जो 29,401 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दुश्मन के लक्ष्य पर सटीक प्रहार कर सकता है.

भारत के पास स्वदेशी रूप से विकसित आकाश मिसाइल सिस्टम भी है, जो 30 से 45 किमी की रेंज तक अपने किसी भी लक्ष्य को एक झटके में सटीक हमला कर तबाह कर सकता है. यह मिसाइल सिस्टम इतना ताकतवर है कि किसी भी दुश्मन के फाइटर जेट, ड्रोन, क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों को हवा में ही मार गिराने की क्षमता रखता है. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान से आए ड्रोन को तबाह करने के लिए इसका इस्तेमाल किया था.

इसके अलावा, भारत के पास स्वदेशी रूप से विकसित मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर पिनाका भी है. जो अब जीपीएस और आईएनएस तकनीक से लैस एक गाइडेड रॉकेट सिस्टम के तौर पर अपडेट हो चुका है. यह ताकतवर रॉकेट लॉन्चर सिस्टम एक बार टारगेट सेट करने के बाद सटीकता के साथ 25 मीटर के दायरे में जोरदार हमला करने में सक्षम है. इस रॉकेट सिस्टम से मात्र 44 सेकेंड मे 72 रॉकेट दागे जा सकते हैं.

भारतीय वायुसेना के बेड़े में सबसे एडवांस लड़ाकू विमान के तौर पर राफेल फाइटर जेट को शामिल किया गया है. भारत ने इस ताकतवर लड़ाकू विमान को फ्रांस से खरीदा था, जो परमाणु हथियार लेकर जाने में सक्षम है. यह फाइटर जेट 150 किमी की रेंज तक सटीक हमला करने में सक्षम है. वहीं, यह हवा से जमीन में सटीक हमला कर सकता है.
Published at : 14 Aug 2025 09:47 PM (IST)


