‘भारत जानता है इससे कैसे निपटना है’, आसिम मुनीर की गीदड़भभकी पर शशि थरूर का करारा जवाब

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सोमवार (11 अगस्त, 2025) को पाकिस्तानी सैन्य प्रमुख आसिम मुनीर की ओर से दिए गए परमाणु हमले की धमकी का करारा जवाब दिया है. थरूर ने कहा कि हम ऐसी किसी भी परमाणु धमकी के आगे झुकने वाले नही हैं. मंत्रालय ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दे दिया है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से इंडिया गठबंधन के नेताओं के लिए आयोजित डिनर में शामिल होने के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पत्रकारों से कहा, “इस व्यक्ति (आसिम मुनीर) को पाकिस्तानी प्रवासी समुदाय के सामने ऐसी बातें कहने की आदत है, जो जाहिर है कि वह अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए कहता है. लेकिन भारत को पता है कि ऐसी चीजों से हवा में और जमीन पर कैसे निपटना है, इसलिए मैं बहुत ज्यादा परेशान नहीं हूं.”
अमेरिकी की जमीन से भारत को दी गई धमकी, यह चिंतनीय विषय- थरूर
वहीं, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सोमवार (11 अगस्त) को विदेश मामलों की स्थायी संसदीय समिति की बैठक के बाद कहा, “अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिम मुनीर की ओर से भारत को दी गई हालिया परमाणु धमकियों पर विदेश मामलों की स्थायी समिति में चर्चा हुई. समिति ने इस तरह की टिप्पणी के लिए एक मित्र देश की जमीन के दुरुपयोग पर चिंता व्यक्त की है.
विदेश मामलों की स्थायी समिति के चेयरमैन शशि थरूर ने कहा, “समिति ने चिंता जताई है कि एक मित्र देश (अमेरिका) की जमीन का इस तरह से हमारे खिलाफ कुछ कहने के लिए दुरुपयोग किया गया. साथ ही, परमाणु धमकियों की जो आदत पाकिस्तान को है, उस पर विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में स्पष्ट प्रतिक्रिया दी गई है. हम भी उसी बयान को दोहराते हैं. समिति का दृष्टिकोण भी वही है, भारत पर कोई परमाणु धमकी काम नहीं करेगा और इस पर किसी भी दल की असहमति नहीं है.”
पाकिस्तानी सैन्य प्रमुख ने क्या कहा था?
पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख फेल्ड (फील्ड) मार्शल आसिम मुनीर ने अमेरिका के फ्लोरिडा में पाकिस्तानी प्रवासी समुदाय के साथ एक बैठक की. बैठक में मुनीर ने कहा कि भविष्य में भारत के साथ किसी भी संघर्ष की स्थिति में अगर पाकिस्तान के अस्तित्व पर खतरा महसूस होता है, तो पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर भारत और आधी दुनिया को निशाना बना सकता है.