Supreme News24

‘भारत परमाणु धमकी से डरने वाला देश नहीं…’, आसिम मुनीर की परमाणु धमकी पर राम माधव की पाकिस्तान को दो टूक


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सीनियर नेता राम माधव ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर की परमाणु धमकी पर करारा जवाब दिया. उन्होंने साफ कहा कि भारत किसी भी परमाणु धमकी से डरने वाला देश नहीं है. भारत अपने हितों की रक्षा करने के लिए हर परिस्थिति में तैयार है.

राम माधव ने कहा कि भारत को अपने रुख पर डटे रहना चाहिए और किसी भी तरह की धमकी का जवाब दृढ़ता के साथ देना चाहिए. उन्होंने यह भी जोड़ा कि भारत की सुरक्षा और संप्रभुता से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

PM मोदी के लालकिले से RSS का नाम लेने पर क्या बोले राम माधव? 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण में RSS का उल्लेख किया था. इस पर राम माधव ने खुशी जताते हुए कहा कि हम सभी RSS कार्यकर्ता खुश हुए, लेकिन केवल हम ही नहीं बल्कि संगठन का समर्थन करने वाले अन्य लोग भी संतुष्ट हुए. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आया, लेकिन RSS पिछले 100 वर्षों से लगातार मजबूत हुआ है और अक्टूबर से RSS अपना 100वां वर्ष शुरू करने जा रहा है.

डोनाल्ड ट्रंप को लेकर क्या बोले RSS नेता?

राम माधव ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों को लेकर भी अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि ट्रंप एक ट्रांजेक्शनलिस्ट नेता हैं. इसका मतलब है कि वे बड़े गठबंधनों या साझा मूल्यों के बजाय द्विपक्षीय संबंधों और सौदों पर ध्यान देते हैं. उन्होंने उदाहरण दिया कि ट्रंप ने उत्तर कोरिया से बात किया और उसी शैली को समझना जरूरी है. राम माधव ने कहा कि भारत भी अपने राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखकर कदम उठा रहा है और ट्रंप की चुनौतियों से निपटने में असफल नहीं रहा.

राम माधव ने कांग्रेस को लेकर क्या कहा?

राम माधव ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. उनका कहना है कि कांग्रेस ने राजनीतिक कारणों से हमेशा RSS का विरोध किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और कुछ अन्य लोग RSS का विरोध करके राजनीतिक लाभ उठाना चाहते हैं. राम माधव ने कहा कि RSS उन सभी का विरोध करता है जो देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता के खिलाफ खड़े होते हैं.

ये भी पढ़ें: केंद्र ने राष्ट्रपति और राज्यपाल को फैसले लेने के लिए समय सीमा में बांधने का किया विरोध, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल जवाब में ‘शक्तियों के बंटवारे’ का दिया हवाला



Source link

Thank you so much for supporting us.

Discover more from Taza News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading