भारत-बांग्लादेश के बीच फाइनल? वर्चुअल सेमीफाइनल में बांग्लादेश के सामने PAK ढेर; 49 रनों पर गिरे 5 विकेट
2025 एशिया कप में आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जा रहा है. वैसे तो यह सुपर-4 का मुकाबला है, लेकिन दोनों टीमों के लिए यह मैच किसी सेमीफाइनल से कम नहीं है. इस मैच को जीतने वाली टीम 28 सितंबर को फाइनल में भारतीय टीम से भिड़ेगी. खैर, इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान की हालत खराब है. पाकिस्तान ने 10.5 ओवर में सिर्फ 49 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए हैं.
बांग्लादेश के गेंदबाज हावी, पाकिस्तान की कमर टूटी
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करने वाली बांग्लादेश टीम की अब तक सभी चाल कामयाब रही है. मैच में बांग्लादेश पूरी तरह हावी है. अब तक तस्कीन अहमद, मेहदी हसन और मुस्ताफिजुर रहमान ने एक-एक विकेट लिया है. वहीं लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने दो विकेट झटके हैं.
बांग्लादेश की गेंदबाजी की खास बात यह रही कि पाकिस्तान के बल्लेबाज एक-एक रन बनाने को तरस रहे हैं. पावरप्ले यानी शुरुआती 6 ओवर में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 27 रन ही बना सकी थी. पाकिस्तान के बल्लेबाज 6 के रन रेट से भी रन नहीं बना सके. फिलहाल ऐसा लग रहा है कि 2025 एशिया कप का फाइनल भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा.
सैम अयूब फिर जीरो पर लौटे पवेलियन
इस टूर्नामेंट में पहले ही 3 बार जीरो पर आउट हो चुके पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज सैम अयूब आज भी शून्य पर आउट हुए. उन्हें मेहदी हसन ने पवेलियन भेजा. विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए फेमस फखर जमान भी आज एक न चली. वह 20 गेंद में महज़ 13 रन ही बना पाए. भारत के खिलाफ ‘गन सेलिब्रेशन’ करने वाले साहिबजादा फरहान का बल्ला आज नहीं चला. वह सिर्फ चार रन बनाकर पवेलियन लौटे. कप्तान सलमान आगा ने कछुए की चाल चली. उन्होंने 23 गेंद में दो चौकों की मदद से सिर्फ 19 रन ही बनाए. इसके बाद पिछले मैच के हीरो रहे हुसैन तलत आउट हुए. उन्होंने सात गेंद में तीन रन बनाए.