Supreme News24

मुंबई इंडियंस के मालिक मुकेश अंबानी को तो मैं मना लेता; BCCI पर इस दिग्गज खिलाड़ी ने खड़े किए सवाल


Mumbai Indians Owner Mukesh Ambani: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिटनेस को लेकर तेंदुलकर एंडरसन सीरीज के दौरान चर्चा में बने रहे. बुमराह ने पांच में से केवल तीन ही टेस्ट मैच खेले. अब बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट पर पूर्व दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर ने सवाल खड़े किए हैं. पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि बुमराह को आईपीएल 2025 से ज्यादा भारत-इंग्लैंड सीरीज को तवज्जो देनी चाहिए थी. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, दिलीप वेंगसरकर ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और सेलेक्टर्स को मिलकर मुंबई इंडियंस के मालिक मुकेश अंबानी को बताना चाहिए था कि बुमराह के लिए ये आईपीएल छोड़ना जरूरी है.

मुकेश अंबानी को मना लेते दिलीप वेंगसरकर?

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने कहा कि भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज और बैक इंजरी को देखते हुए बीसीसीआई, सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट को जसप्रीत बुमराह से आईपीएल 2025 से पीछे हटने के लिए कहना चाहिए था. ये काफी जरूरी था कि इस आइकॉनिक सीरीज के लिए हमें फुली फिट और रिफ्रेश बुमराह मिलने चाहिए थे.

दिलीप वेंगसरकर ने आगे कहा कि अगर मैं भारत का चीफ सेलेक्टर होता, तब मैं मुकेश अंबानी और जसप्रीत बुमराह को इस बात के लिए राजी कर लेता कि इंग्लैंड सीरीज के लिए आईपीएल छोड़ना पड़ेगा. इसके अलावा बुमराह, आईपीएल में कम ही मैच खेलें और मुझे उम्मीद है कि वे लोग इस बात के लिए मान जाते.

‘इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत जाते’

दिलीप वेंगसरकर ने आगे कहा कि ऐसी सीरीज चार साल में एक बार होती है. मुझे नहीं लगता है कि अब भारत जनवरी 2027 तक ऑस्ट्रेलिया से पहले किसी देश के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाला है. ये हमेशा याद रखी जाने वाली सीरीज थी और मैं चाहता था कि बुमराह सभी टेस्ट मैचों के लिए मौजूद रहते और हम ये सीरीज जीत जाते.

यह भी पढ़ें

रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य पर BCCI ने दे दिया बड़ा बयान, फैन्स के लिए खुशखबरी या झटका, पढ़िए



Source link

Thank you so much for supporting us.

Discover more from Taza News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading