Supreme News24

मुश्किल में पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना! ED ने भेजा समन; ऑनलाइन बेटिंग से जुड़ा है मामला


भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना को ईडी ने समन भेजा है और उन्हें बुधवार को ईडी के दिल्ली दफ्तर में पेश होना होगा. यह मामला अवैध सट्टेबाजी प्लैटफॉर्मम 1xBet की जांच से जुड़ा है और कल उनका बयान दर्ज किया जाएगा. इससे पहले ईडी की जांच टीम ने मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, जयपुर, मदुरै और सूरत में 15 ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया था, जिससे एक अन्य बेटिंग ऐप ‘Parimatch’ का संचालन कर रहे सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ किया जा सके.

पिछले साल दिसंबर में बेटिंग ऐप 1xBet ने सुरेश रैना को अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया था. उस वक्त इस बेटिंग कंपनी ने कहा था कि सुरेश रैना के साथ यह साझेदारी उनकी कंपनी को फैंस को बेटिंग के लिए प्रोत्साहित करने में मदद करेगी. पिछले कुछ समय में ईडी ने सट्टेबाजी और बेटिंग को बढ़ावा देने वाली एप्लीकेशंस पर सख्त रवैया अपनाया है और लगातार जांच अभियान चलाया है. खासतौर पर नामी सेलिब्रिटी और हस्तियों द्वारा किए जा रहे बेटिंग ऐप्स के विज्ञापन के कारण भी ईडी ने सख्ती बरती है.

इस मामले की जांच 2024 में तब शुरू हुई, जब मुंबई के पुलिस स्टेशन में मनी लॉन्डरिंग अधिनियम के तहत एक केस दर्ज हुआ था. शुरुआती जांच में पता चला कि ठगे गए उपभोक्ताओं से इकट्ठा किया गया पैसा एक म्यूल खाता/अवैध खाता में जमा करवाया था. यह पैसा कई सारे एजेंट्स के माध्यम से बांटे गए थे. रिपोर्ट्स अनुसार यह रकम 2,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो सकती है. चूंकि सुरेश रैना बेटिंग कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर बने, इसलिए बुधवार को इस मामले में उनका बयान दर्ज किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:

रिकी पोंटिंग ने बताए टेस्ट क्रिकेट के 5 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, विराट कोहली और स्टीव स्मिथ का नहीं लिया नाम

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए किसने लगाया सबसे तेज अर्धशतक? टॉप-5 की लिस्ट उड़ा देगी आपके होश



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *