मैक्सवेल ने दिलाई सूर्यकुमार यादव की याद, पकड़ा ऐसा कैच दुनिया रह गई हैरान; वीडियो वायरल

ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 मैच (AUS vs SA 1st T20) में दक्षिण अफ्रीका को 17 रनों से हरा दिया है. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल बैट से तो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए, लेकिन फील्डिंग और गेंदबाजी से जरूर चर्चा बटोरी हैं. एक तरफ उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 29 रन देकर लुआन ड्री प्रिटोरियस का बहुमूल्य विकेट चटकाया. मगर इससे भी ज्यादा उनका एक कैच चर्चा में है, जिसने क्रिकेट फैंस को 2024 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल वाले सूर्यकुमार यादव के कैच की याद दिला दी.
आई सूर्यकुमार यादव की याद
दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए आखिरी ओवर में 21 रन बनाने थे. रायन रिकल्टन 71 रन बनाकर सेट थे, उनके साथ क्रीज पर कगिसो रबाड़ा मौजूद थे. अंतिम ओवर की पहली गेंद डॉट रही, लेकिन दूसरी गेंद पर रिकल्टन ने लॉन्ग-ऑन की तरफ हवाई शॉट लगाया. ग्लेन मैक्सवेल बाउंड्री के अंदर रहते ही उछल पड़े और जमीन पर टच होने से पहले ही दोबारा गेंद को हवा में उछाल दिया. हालांकि मैक्सवेल 1-2 मिलीसेकेंड की देरी करते तो यह शायद सिक्स करार दिया जाता, लेकिन मैक्सवेल ने अविश्वसनीय फिटनेस का उदाहरण पेश करके कैच पूरा किया. नतीजन सेट बल्लेबाज रिकल्टन 71 के स्कोर पर आउट हो गए
2024 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल को याद करें तो अंतिम ओवर में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 16 रन बनाने थे. हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करने आए और सामने थे सेट बल्लेबाज डेविड मिलर. पहली ही गेंद फुलटॉस रही, जिसपर मिलर ने हवाई शॉट लगाया, वहीं बाउंड्री पर सूर्यकुमार यादव ने भागते हुए गेंद को हवा में उछाला और फिर बाउंड्री के भीतर आकर कैच पूरा किया था.
मैक्सवेल ने पलट दिया मैच
जैसे ही मैक्सवेल के कैच से रायन रिकल्टन 71 रन बनाकर आउट हुए, वैसे ही मैच ऑस्ट्रेलिया की पकड़ में आ चुका था. रिकल्टन के आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम सिर्फ 3 रन और बना पाई, जिससे उसकी पारी 161 रनों पर समाप्त हुई. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 17 रनों से जीता.
यह भी पढ़ें: