Supreme News24

यमराज का भैंसा चरने गया है! तेज रफ्तार ट्रेन से टकराया बकरी का बच्चा, उठा संभला और चल दिया- वीडियो वायरल


सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और दंग भी. कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके ना कोय और इस वीडियो में वही सच साबित हो गया. जहां एक ओर तेज रफ्तार ट्रेन मौत का फरमान लेकर दौड़ती आई, वहीं दूसरी ओर पटरी पर भागकर पहुंच गया एक काला बकरी का बच्चा. अगले ही पल ट्रेन से टकराकर वह हवा में उछला और पटरी से दूर जा गिरा. सबको लगा कि अब उसका बचना नामुमकिन है, लेकिन नजारा इसके ठीक उलट था. बकरी का बच्चा उठ खड़ा हुआ, खुद को झाड़ा और फिर ऐसे निकल लिया मानो कुछ हुआ ही ना हो. वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है.

तेज रफ्तार ट्रेन से टकराया बकरी का बच्चा!

वायरल वीडियो में साफ दिखाई देता है कि एक काला बकरी का बच्चा खेलते-खेलते भागते हुए सीधे रेलवे ट्रैक पर आ जाता है. तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रेन धमकते हुए आती है. लोग देखते ही रह जाते हैं और इससे पहले कि कोई उसे बचा पाए, ट्रेन सीधे बकरी के बच्चे से टकरा जाती है. ट्रेन से टकराते ही बकरी का बच्चा उछलकर पटरी से दूर जा गिरता है. माहौल एक पल के लिए सन्नाटे में बदल जाता है. ऐसा लगता है कि अब उसकी जान नहीं बचेगी. लेकिन तभी चमत्कार हो जाता है.

संभला, धूल झाड़ी और निकल लिया

बकरी का बच्चा धीरे-धीरे उठता है, चारों पैर सम्हालता है और फिर बिना किसी डर के अपने शरीर पर लगी धूल झाड़ देता है. इसके बाद वो बेफिक्री से वहां से चलता बनता है. वीडियो में मौजूद लोग भी इस नजारे को देखकर दंग रह जाते हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग इसे लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Video: लड़ते-लड़ते दुकान में जा घुसे सांड, एक हो गया बेहोश, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

यूजर्स रह गए हैरान

वीडियो को Sonu Verma नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…इस बच्चे को टक्कर लगी है और अंदर की चोट है, अभी खून गर्म है इसलिए पता नहीं लगा है. एक और यूजर ने लिखा..भाई यमराज का भैंसा चरने गया है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…क्या किस्मत लेकर पैदा हुआ है, लगता है कसाई के हाथों ही कटेगा.

यह भी पढ़ें: यमराज का भैंसा आ ही रहा होगा… बिजी सड़क पर बाइक से खतरनाक स्टंट करता दिखा युवक, यूजर्स बोले- इस बेवकूफी के लिए 2 शब्द



Source link

Thank you so much for supporting us.

Discover more from Taza News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading