Supreme News24

यूक्रेन पर तेजी से कब्जा कर रहा रूस, ट्रंप संग अलास्का में मीटिंग से पहले आखिर क्या करना चाहते हैं पुतिन?


रूसी सेना ने मंगलवार को यूक्रेन में पिछले एक साल से भी ज्यादा समय में अपनी सबसे बड़ी 24 घंटे की बढ़त दर्ज की है. यह बढ़त ऐसे समय में हुई है जब शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात अलास्का में होने वाली है. एएफपी ने अमेरिका स्थित इंस्टिट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर के आंकड़ों के आधार पर बताया कि 12 अगस्त को रूसी सेना ने 110 वर्ग किलोमीटर (42.5 वर्ग मील) क्षेत्र पर कब्जा किया या दावा किया, जो पिछले दिनों की तुलना में सबसे बड़ा इजाफा है. इससे पहले मई 2024 के अंत में इतनी बड़ी एक दिन की बढ़त दर्ज हुई थी.

खास बात यह है कि ट्रंप-पुतिन की मीटिंग में इस बात की चर्चा भी होगी कि रूस ने यूक्रेन के जिन हिस्सों में कब्जा कर लिया है, उस पर मॉस्को का ही कब्जा रहेगा. हालांकि, जेलेंस्की इस पक्ष में नहीं हैं.

तेज हुई रूसी प्रगति
हाल के महीनों में रूस को इतनी बढ़त हासिल करने में आमतौर पर पांच से छह दिन लगते थे, लेकिन हाल में उसकी प्रगति तेज हुई है. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने स्वीकार किया कि डोब्रोपिलिया नामक पूर्वी कोयला खनन शहर के पास रूसी सेना 10 किलोमीटर (छह मील) तक आगे बढ़ी है, हालांकि उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द ही उन्हें नष्ट कर दिया जाएगा. रूस ने बुधवार को दावा किया कि उसने डोब्रोपिलिया के पास दो गांवों पर कब्जा कर लिया है.

डोनेट्स्क क्षेत्र में सबसे ज्यादा कब्जा
रूस की 2025 में अब तक की लगभग 70% प्रगति पूर्वी यूक्रेन के डोनेट्स्क क्षेत्र में हुई है, जिसे क्रेमलिन ने सितंबर 2022 में अपने साथ मिलाने का दावा किया था. 12 अगस्त 2025 तक रूस इस क्षेत्र के 79% हिस्से पर नियंत्रण या दावा कर रहा है, जो एक साल पहले 62% था. रूस मई 2023 में बखमुत पर कब्जे के बाद से 18 महीने से खनन शहर पोकरोव्स्क पर कब्जे की कोशिश कर रहा है.

यूक्रेन के लिए बड़े खतरे वाले शहर
डोनेट्स्क क्षेत्र में यूक्रेन के पास केवल दो बड़े शहर बचे हैं – स्लोवियांस्क और क्रामाटोर्स्क. इनमें से क्रामाटोर्स्क मोर्चे के लिए एक अहम लॉजिस्टिक केंद्र है. दोनों ही शहर अब खतरे में हैं.

पिछले एक साल में कब्जे का आंकड़ा
एएफपी के विश्लेषण के मुताबिक, 12 अगस्त 2024 से 12 अगस्त 2025 के बीच रूस ने 6,100 वर्ग किलोमीटर से ज्यादा क्षेत्र पर कब्जा किया है, जो पिछले साल की तुलना में चार गुना ज्यादा है. हालांकि, यह कब्जा युद्ध-पूर्व यूक्रेन के कुल क्षेत्रफल का 1% से भी कम है, जिसमें क्रीमिया और डोनबास भी शामिल हैं. फिलहाल रूस यूक्रेन के 19% क्षेत्र पर पूर्ण या आंशिक नियंत्रण रखता है.



Source link

Thank you so much for supporting us.

Discover more from Taza News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading