Supreme News24

यूनाइटेड किंगडम में करते हैं 50 हजार पाउंड महीने की नौकरी? भारत में रकम जानकर नहीं होगा यकीन!


लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आप UK में 50 हजार पाउंड (Pound Sterling) की मासिक नौकरी कर रहे हैं तो भारत में यह रकम कितनी होगी? जवाब जानकर आप सचमुच हैरान रह जाएंगे.

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आप UK में 50 हजार पाउंड (Pound Sterling) की मासिक नौकरी कर रहे हैं तो भारत में यह रकम कितनी होगी? जवाब जानकर आप सचमुच हैरान रह जाएंगे.

ब्रिटेन की सैलरी को भारत की मुद्रा में बदलें तो... 1 पाउंड की कीमत फिलहाल भारतीय मुद्रा में 119.38 रुपये है. ऐसे में अगर किसी की सैलरी UK में 50,000 पाउंड प्रतिमाह है तो इसे भारतीय रुपये में बदलने पर यह राशि 50,000 × 119.38 = 59,69,000 रुपये (करीब 59.7 लाख रुपये) हो जाएगी.

ब्रिटेन की सैलरी को भारत की मुद्रा में बदलें तो… 1 पाउंड की कीमत फिलहाल भारतीय मुद्रा में 119.38 रुपये है. ऐसे में अगर किसी की सैलरी UK में 50,000 पाउंड प्रतिमाह है तो इसे भारतीय रुपये में बदलने पर यह राशि 50,000 × 119.38 = 59,69,000 रुपये (करीब 59.7 लाख रुपये) हो जाएगी.

यह सच है कि UK में सैलरी भारतीय मानकों की तुलना में काफी अधिक मिलती है. लेकिन वहां का जीवन यापन खर्च (Cost of Living) भी उसी अनुपात में बड़ा होता है.

यह सच है कि UK में सैलरी भारतीय मानकों की तुलना में काफी अधिक मिलती है. लेकिन वहां का जीवन यापन खर्च (Cost of Living) भी उसी अनुपात में बड़ा होता है.

किराया और घर का खर्च लंदन जैसे शहरों में एक बेडरूम फ्लैट का किराया 1500 से 2500 पाउंड तक होता है, यानी भारतीय रुपये में 1.8 लाख से 3 लाख रुपये प्रति माह.

किराया और घर का खर्च लंदन जैसे शहरों में एक बेडरूम फ्लैट का किराया 1500 से 2500 पाउंड तक होता है, यानी भारतीय रुपये में 1.8 लाख से 3 लाख रुपये प्रति माह.

खाना-पीना और ग्रॉसरी भारत की तुलना में ग्रॉसरी 2 से 3 गुना महंगी है. ट्रांसपोर्ट सार्वजनिक परिवहन, टैक्सी और पेट्रोल सब काफी महंगे हैं. हालांकि नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS) बहुत कुछ कवर करती है, लेकिन प्राइवेट सुविधाएं और बच्चों की पढ़ाई पर बड़ा खर्च आता है.

खाना-पीना और ग्रॉसरी भारत की तुलना में ग्रॉसरी 2 से 3 गुना महंगी है. ट्रांसपोर्ट सार्वजनिक परिवहन, टैक्सी और पेट्रोल सब काफी महंगे हैं. हालांकि नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS) बहुत कुछ कवर करती है, लेकिन प्राइवेट सुविधाएं और बच्चों की पढ़ाई पर बड़ा खर्च आता है.

विदेश में सैलरी ज्यादा होने के साथ-साथ कई लोग वहां की लाइफस्टाइल, वर्क कल्चर और ग्लोबल एक्सपोजर के कारण भी जाना पसंद करते हैं. खासकर IT, फाइनेंस, हेल्थ और रिसर्च सेक्टर में काम करने वाले भारतीय प्रोफेशनल्स UK और यूरोप में अच्छी नौकरियां हासिल कर लेते हैं.

विदेश में सैलरी ज्यादा होने के साथ-साथ कई लोग वहां की लाइफस्टाइल, वर्क कल्चर और ग्लोबल एक्सपोजर के कारण भी जाना पसंद करते हैं. खासकर IT, फाइनेंस, हेल्थ और रिसर्च सेक्टर में काम करने वाले भारतीय प्रोफेशनल्स UK और यूरोप में अच्छी नौकरियां हासिल कर लेते हैं.

image 9

image 9

image 11

image 11

Published at : 01 Oct 2025 09:42 AM (IST)



Source link

Thank you so much for supporting us.

Discover more from Taza News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading