Supreme News24

यो यो टेस्ट अब हुआ पुराना, फिटनेस जांच के इस नए तरीके के आगे फेल पूरी बांग्लादेश टीम; बड़े-बड़े धुरंधर फ्लॉप


क्रिकेट का यह दौर बढ़िया फिटनेस वाले खिलाड़ियों के लिए है, लेकिन रैंकिंग की जाए तो शायद भारत का पड़ोसी देश बांग्लादेश फिटनेस के मामले में सबसे फिसड्डी साबित होगा. दरअसल रविवार को बांग्लादेशी क्रिकेटरों का फिटनेस टेस्ट करवाया गया, जिनमें से 90 प्रतिशत से भी ज्यादा खिलाड़ी फेल हुए हैं. टेस्ट था 1600 मीटर की दौड़, जिसे केवल तेज गेंदबाज नाहिद राणा पास कर पाए.

पहले फिटनेस की जांच योयो या बीप टेस्ट के माध्यम से की जाती थी, लेकिन बांग्लादेश टीम के नए स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच नाथन केली ने 1600 मीटर की दौड़ और 40 मीटर स्प्रिंट का सहारा लिया. रविवार को नेशनल स्टेडियम में कुल 22 क्रिकेटरों की फिटनेस परखी गई. मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, तनवीर इस्लाम और शमीम पटोवारी ने 1600 मीटर की दौर पूरी करने के लिए करीब 8 मिनट लिए. दूसरी ओर नाहिद राणा ने महज 5 मिनट 31 सेकेंड में दौड़ पूरी की. 

क्रिकबज से बात करते हुए बांग्लादेश टीम मैनेजमेंट के एक सदस्य ने कहा, “नाहिद राणा ने बहुत शानदार किया. कुछ अन्य खिलाड़ियों ने भी अच्छा किया, लेकिन कुछ ऐसे भी रहे जिन्होंने उम्मीद से ज्यादा खराब किया.” बांग्लादेश टीम इस समय नीदरलैंड्स के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज और उसके बाद UAE में होने वाले एशिया कप की तैयारियों के लिए फिटनेस कैम्प में भाग ले रही है.

38 साल के मुश्फिकुर रहीम ने किया कमाल

मेहदी हसन मिराज ने 6 मिनट 1 सेकेंड, वहीं 38 साल के मुश्फिकुर रहमान ने कमाल करते हुए 6 मिनट 10 सेकेंड में 1600 मीटर की दौड़ पूरी की. तनजीम हसन शाकिब ने दौड़ पूरी करने के लिए 5 मिनट 53 सेकेंड लिए. बता दें कि बांग्लादेशी क्रिकेटर इसके बाद 20 अगस्त को सिल्हट चले जाएंगे, जहां खिलाड़ियों की स्किल्स की परीक्षा ली जाएगी. एशिया कप की बात करें तो बांग्लादेश को श्रीलंका, अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के साथ ग्रुप बी में रखा गया है.

यह भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड के इस गेंदबाज ने डेब्यू टेस्ट में झटके 9 विकेट, रच दिया इतिहास; हासिल किया बड़ा रिकॉर्ड



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *