Supreme News24

रिकी पोंटिंग ने बताए टेस्ट क्रिकेट के 5 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, विराट कोहली और स्टीव स्मिथ का नहीं लिया नाम


Ricky Ponting Five Best Batter In Test Cricket: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोटिंग ने टेस्ट क्रिकेट के पांच बेस्ट बल्लेबाजों के नाम बताए हैं. इन पांच खिलाड़ियों में विराट कोहली और स्टीव स्मिथ का नाम नहीं है. विराट को बेस्ट बल्लेबाजों में न लेने के बाद भी पोंटिंग की लिस्ट में दो भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं. रिकी पोंटिंग ने भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ को टेस्ट क्रिकेट के पांच सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल किया है.

रिकी पोंटिंग ने चुने 5 बेस्ट टेस्ट बल्लेबाज

रिकी पोटिंग ने टेस्ट क्रिकेट के पांच बेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट में एक भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है. पोटिंग ने सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के अलावा टेस्ट में बेस्ट बैट्समैन वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा को माना है. वहीं न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन भी रिकी पोंटिंग की लिस्ट में शामिल हैं. साथ ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचने वाले जो रूट भी पोटिंग की लिस्ट का हिस्सा हैं.

टेस्ट क्रिकेट में इन खिलाड़ियों के रन

रिकी पोंटिंग टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. पोंटिंग ने अपने करियर में 168 टेस्ट मैच खेले, जिनमें 51.85 की औसत से इस दिग्गज खिलाड़ी ने 13,378 रन बनाए हैं.

  • सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. सचिन ने 200 टेस्ट मैच खेलते हुए 15,921 रन बनाए. सचिन को क्रिकेट से रिटायर हुए 12 साल हो गए हैं, लेकिन अभी तक उनका ये रिकॉर्ड कोई खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया है.
  • टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर जो रूट आ गए हैं. रूट ने हाल ही में रिकी पोंटिंग को इस मामले में पीछे छोड़ा है. रूट 158 मैचों में 13,543 रन बना चुके हैं और अभी भी बेहकर फॉर्म में हैं.
  • राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. द्रविड़ ने 164 मैचों में 52.31 की औसत से 13,288 रन बनाए हैं.
  • ब्रायन लारा टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 8वें नंबर पर हैं. लारा टेस्ट क्रिकेट की एक ही पारी में 400 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. लारा ने 131 टेस्ट मैचों में 11,953 रन बनाए हैं.
  • न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. विलियमसन के टेस्ट में 105 मैचों में 9,276 रन हैं.

यह भी पढ़ें

इंग्लैंड में धमाकेदार प्रदर्शन का शुभमन गिल को मिला इनाम, जीत लिया ICC का स्पेशल अवॉर्ड; बेन स्टोक्स को दी मात



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *