रूस लौटने के बाद पुतिन का बड़ा बयान, कहा- 2022 में ट्रंप राष्ट्रपति होते तो…
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच अलास्का में हुई बैठक के बाद फिर से दुनिया की नजर यूक्रेन जंग पर टिक गई है. मॉस्को लौटने के बाद पुतिन ने रूसी अधिकारियों से कहा कि उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के साथ निष्पक्ष तरीकों से यूक्रेन में जारी जंग को समाप्त करने के तरीकों पर बात की.
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने ट्रंप के साथ हुई बातचीत को मॉस्को के शीर्ष अधिकारियों के लिए बहुत उपयोगी बताया. पुतिन ने ट्रंप से कहा कि वह उनसे सहमत हैं कि अगर 2022 में वे अमेरिका के राष्ट्रपति होते तो यूक्रेन युद्ध नहीं हो रहा होता. पुतिन ने कहा, “लंबे से समय इस स्तर पर हमारी सीधी बातचीत नहीं हुई है. हमें शांतिपूर्वक और विस्तार से अपनी स्थिति दोहराने का अवसर मिला.” उन्होंने कहा कि ट्रंप के साथ बातचीत बहुत स्पष्ट और प्रभावशाली रही, जिससे हम आवश्यक फैसलों के करीब पहुंचे.
(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है…)

