रेणु अग्रवाल हत्याकांड: लूट के इरादे से नौकरों ने रची साजिश, मालकिन पर 20 से ज्यादा बार चाकू से किए वार
हैदराबाद के कुकाटपल्ली में व्यवसायी महिला रेणु अग्रवाल की सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. पुलिस ने खुलासा किया है कि इस वारदात को घर में काम करने वाले नौकरों, हर्ष और रोशन ने अंजाम दिया है. हत्या के पीछे लूट का मकसद बताया जा रहा है और आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद झारखंड भाग गए हैं.
पुलिस के अनुसार, रेणु अग्रवाल पर 20 से अधिक बार चाकू से वार किया गया. उनके शरीर पर कई गहरे घाव मिले हैं, जिससे यह पता चलता है कि आरोपियों ने निर्ममता से हत्या को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी हर्ष, जिसे रेणु अग्रवाल ने 11 दिन पहले ही काम पर रखा था, ने अपने साथी रोशन के साथ मिलकर इस जघन्य अपराध की योजना बनाई. उनका मुख्य उद्देश्य घर में रखे सोने और नकदी को लूटना था.
आरोपी ने कैची से महिला के गले पर किया वार
जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने रेणु अग्रवाल से लॉकर की चाबियों और उसके बारे में जानकारी मांगी. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें टॉर्चर किया. पुलिस ने बताया कि हर्ष ने रेणु अग्रवाल के गले में कैंची से वार किया, जिससे उनकी मौत हो गई. हत्या के बाद, आरोपी रेणु के शरीर से सोने के आभूषण लेकर भाग गए.
पुलिस ने घटनास्थल से दो चाकू, एक कैंची, एक प्रेशर कुकर और खून से सने कपड़े बरामद किए हैं. ये सभी सामान फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं. पुलिस का मानना है कि आरोपी झारखंड भाग गए हैं, और उन्हें पकड़ने के लिए पांच अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है. ये टीमें झारखंड के विभिन्न हिस्सों में आरोपियों की तलाश कर रही हैं.
आरोपियों की तलाश में पुलिस
एक प्रेस वार्ता में डी.सी.पी. ने बताया, ‘हमें संदेह है कि आरोपियों ने लूट के इरादे से यह हत्या की है. हम दोनों आरोपियों, हर्ष और रोशन की पहचान कर चुके हैं. सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर यह पता चला है कि वे हत्या के बाद हैदराबाद छोड़कर चले गए हैं. हमने अपनी टीमें झारखंड और अन्य पड़ोसी राज्यों में भेजी हैं. हम जल्द ही उन्हें पकड़ लेंगे और कानून के अनुसार कार्रवाई करेंगे.’
पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि अगर उन्हें आरोपियों के बारे में कोई जानकारी मिले तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें. इस मामले ने एक बार फिर नौकरों को काम पर रखने से पहले उनकी पृष्ठभूमि की जांच करने की आवश्यकता पर जोर दिया है.
ये भी पढ़ें:- राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर CRPF का खरगे को लेटर, कहा- बिना बताए 6 बार विदेश दौरों पर निकले

