Supreme News24

रोहित और विराट को वनडे में कब तक खेलना चाहिए? सौरव गांगुली ने दिया जवाब


भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के ODI से संन्यास की चर्चा जोरो पर है. दोनों दिग्गज टेस्ट और टी20 से पहले ही रिटायरमेंट ले चुके हैं. अब खबर आई है कि बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट के 2027 वर्ल्ड कप प्लान में ये दोनों स्टार शामिल नहीं हैं. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दोनों दिग्गज आखिरी बार वनडे खेलते दिख सकते हैं. इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया है कि विराट और रोहित को कब तक वनडे फॉर्मेट में खेलना चाहिए. 

सौरव गांगुली ने बताया रोहित और विराट को कब तक खेलना चाहिए वनडे

दादा ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे रिकॉर्ड को ‘असाधारण’ करार देते हुए कहा कि इन दोनों दिग्गजों को वनडे फॉर्मेट में तब तक खेलते रहना चाहिए जब तक कि उनका प्रदर्शन अच्छा है. बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ऑस्ट्रेलिया का आगामी दौरा रोहित और विराट का आखिरी वनडे दौरा हो सकता है. गांगुली ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि उन्हें ऐसे किसी बात की जानकारी नहीं है. सौरव गांगुली ने कहा, “मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. इसलिए मैं इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकता हूं.”

दादा ने इस बात पर जोर दिया कि उनके करियर को आगे बढ़ाने में प्रदर्शन सबसे महत्वपूर्ण कारक होना चाहिए. उन्होंने कहा, “यह कहना मुश्किल है. जो भी अच्छा करेगा, वही खेलेगा. अगर वे अच्छा करते हैं, तो उन्हें खेलना जारी रखना चाहिए. कोहली का वनडे रिकॉर्ड असाधारण है, रोहित शर्मा के साथ भी ऐसा ही है. वे दोनों सफेद गेंद की क्रिकेट (सीमित ओवरों के मैच) में असाधारण हैं.”

एशिया कप में भारत को हराना बहुत मुश्किल होगा- सौरव गांगुली

दुबई में 9 सितंबर से शुरू होने वाले आगामी टी20 एशिया कप के बारे में पूछे जाने पर गांगुली ने भारतीय टीम को जीत का दावेदार बताया. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में पांच कड़े टेस्ट मैचों के बाद मिला आराम टीम के लिए बहुत ज़रूरी था. दादा ने कहा, खिलाड़ियों को विश्राम करने का जरूरी समय मिल गया है. उन्होंने आईपीएल के बाद पांच टेस्ट खेले और अब वे 9 सितंबर से एशिया कप खेलेंगे. भारत बहुत मजबूत है. टीम अगर टेस्ट क्रिकेट में मजबूत है, तो वनडे में और भी ज्यादा मजबूत है. मैं समझता हूं कि भारत जीत का दावेदार होगा और दुबई की पिचों पर उन्हें हराना बहुत मुश्किल होगा.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *