Supreme News24

लड़की ने साड़ी में लगा ली आग और जमकर लगाए ठुमके- वीडियो देख यूजर्स बोले कोई तो रोक लो


सोचिए जरा, जहां साड़ी को हमारी सभ्यता का नाजुक और लाज से जुड़ा पहनावा माना जाता है, वहीं कोई इसे मौत के साथ डांस की तरह पेश करे तो? अब सोशल मीडिया की दुनिया है, यहां लाइक्स और फॉलोअर्स के चक्कर में लोग खतरों को भी मेकअप की तरह पहन लेते हैं. तड़-तड़ करती म्यूजिक बीट, कैमरे की चमक और बीच में वो लड़की साड़ी पहने, मुस्कुराती, ठुमके लगाती लेकिन ठहरिए, ये ठुमके सिर्फ फर्श ही नहीं, आग पर भी पड़ रहे हैं, क्योंकि उसके पल्लू में लगी है आग की लपटें. जी हां, ऐसे जैसे किसी फिल्म का स्टंट सीन चल रहा हो, फर्क बस इतना कि यहां कैमरे के पीछे कोई फायर सेफ्टी टीम नहीं, कोई कट-टू नहीं, बस आग, कपड़ा और एक नाचती हुई जान.

रील बनाने के लिए लड़की ने पल्लू में लगा ली आग

खबर ये है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की ने अपने डांस को “अनोखा” बनाने के लिए साड़ी के पल्लू में आग लगा ली है. वीडियो में साफ दिखता है कि वो पूरे कॉन्फिडेंस के साथ डांस कर रही है, मानो ये कोई आम प्रॉप हो. लेकिन ये करतब जितना “क्रिएटिव” दिख रहा है, उतना ही जानलेवा भी है, क्योंकि आग अगर जरा भी तेज फैली तो पल भर में कपड़ों के साथ जान भी जा सकती है. लेकिन लड़की को इन सब की परवाह है ही नहीं, वो तो रील और कैमरा में मस्त होकर एक के बाद एक ठुमके लगाए जा रही है.


देखते रहे लोग, किसी ने नहीं की रोकने की हिम्मत

फिलहाल वीडियो को लेकर लोग दो हिस्सों में बंटे हैं.कुछ इसे “खतरनाक और गैर-जिम्मेदाराना” बता रहे हैं, तो कुछ बस ताली पीटकर शेयर कर रहे हैं. लेकिन हकीकत यही है कि ऐसे स्टंट सोशल मीडिया की वाहवाही के चक्कर में मौत को दावत देने जैसे हैं. वीडियो में लड़की को पीछे से और भी लोग देख रहे हैं लेकिन किसी का दिमाग नहीं दौड़ रहा कि लड़की को इस खतरनाक स्टंट से रोका जाए.

यह भी पढ़ें: अरे यहां तो थम जा! जलती चिता के साथ रील बनाने लगी पापा की परी, यूजर्स ने लगा दी क्लास- वीडियो वायरल

यूजर्स ने दे डाली सलाह

वीडियो को more_fun_007 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…मैडम ने आग गलत जगह लगा ली है. एक और यूजर ने लिखा…अगली रील अस्पताल से आएगी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…ओये होये, कोई तो रोक लो इन्हें.

यह भी पढ़ें: इनोसेंट दादी… आंख टेस्ट कराने गई दादी की मासूमियत से परेशान हुए डॉक्टर; वीडियो देख आपको भी आएगी हंसी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *