लाखों में चाहिए सैलरी तो NUSRL रांची की इस भर्ती के लिए करें अप्लाई, लास्ट डेट बेहद करीब

इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ महत्वपूर्ण शर्तें पूरी करनी होंगी. सबसे पहले, उम्मीदवार के पास कानून (Law) में पीएचडी की डिग्री होना अनिवार्य है. इसके साथ मास्टर्स डिग्री यानी LLM में न्यूनतम 55% अंक जरूरी हैं.

जबकि आरक्षित वर्गों के लिए 50% अंक भी मान्य होंगे. इसके अलावा उम्मीदवार के पास कम से कम 10 साल का शिक्षण या शोध का अनुभव होना चाहिए. इतना ही नहीं, उम्मीदवार का रिसर्च रिकॉर्ड भी मजबूत होना चाहिए, यानी रिसर्च पेपर, किताबें और आर्टिकल्स पब्लिश होना जरूरी है.

भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-14 के अनुसार वेतन मिलेगा. बेसिक पे करीब 1,44,200 से 2,18,200 प्रति माह के बीच होगा. इसके साथ ही अन्य भत्ते भी जोड़े जाएंगे.

जो उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले NUSRL की आधिकारिक वेबसाइट (nusrlranchi.ac.in) पर जाना होगा. वहां भर्ती सेक्शन में जाकर “Recruitment Notification – Professor of Law” लिंक पर क्लिक करें और आवेदन पत्र डाउनलोड करें.

डाउनलोड किए गए फॉर्म में सभी सही जानकारी भरें, जैसे नाम, शैक्षिक योग्यता, अनुभव, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर. इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स की स्वप्रमाणित कॉपी, सीवी और 1000 का डिमांड ड्राफ्ट आवेदन पत्र के साथ लगाना होगा.

उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. सबसे पहले डॉक्यूमेंट्स और योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग होगी और उसके बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

फिर उम्मीदवार भरे हुए आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी- The Registrar, National University of Study and Research in Law, नगरी, पीओ: बुकरू, पीएस: कांके, कांके-पिठोरिया रोड, रांची (झारखंड) – 834006 को भेजें. इसके अलावा आवेदन पत्र की सॉफ्ट कॉपी भी 20 सितंबर 2025 तक jobs@nusrlranchi.ac.in पर भेजना जरूरी है.
Published at : 18 Sep 2025 03:37 PM (IST)