लाल परी तो बनी नहीं कांड हो गया! डांस करते हुए फिसला दीदी का पैर- वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
कहते हैं कि डांस करते वक्त शरीर और उसका दिमाग दोनों साथ काम करें तो माहौल बन जाता है.लेकिन अगर भावनाओं में आकर चित से आपा खो दिया जाए तो वो कांड होता है जिसे भुलाए नहीं भुलाया जाता. ऐसा ही कुछ हुआ फ्लोर पर डांस कर रही एक दीदी के लिए. जो लाल साड़ी पहनकर अपनी ही धुन में लाल परी बनने निकली थीं. भावनाओं में दीदी ऐसी बही कि डांस तो धरा रह गया और कांड हो गया. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग खूब हंस रहे हैं.
लाल साड़ी पहन दीदी करने लगी डांस और फिर हो गया कांड
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप हंसते हंसते अपना आपा खो बैठेंगे. जी हां, यहां एक दीदी ने लाल साड़ी पहनकर खुद को लाल परी समझा और हवा में उड़ने लगीं. लेकिन हवा में उड़ते हुए दीदी का पैर ऐसी फिसला कि फिर उठाए नहीं उठीं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि डांस करने के चक्कर में दीदी ने अपनी भावनाओं पर काबू खोया और फिर डांस तो रह गया और कांड हो गया. वीडियो देखने के बाद आप भी हंसते हंसते अपना आपा खो बैठेंगे, लेकिन ध्यान रखिएगा कहीं दीदी की तरह कांड ना हो जाए.
नाम खराब कर दिया आंटी ने 😔😳 pic.twitter.com/NsftMwRQ5F
— Laal Pari 🦋 (@Laal_Pari_30) August 31, 2025
चेहरे पर छलका दर्द लेकिन मुस्कान ने छिपा लिया
वीडियो में साफ दिख रहा है कि दीदी डांस करते करते गिर गई फिर उन्हें उनकी साथी महिलाओं ने उठाया जिसके बाद इज्जत बचाने के लिए दीदी हंसते हुए फर्श से उठीं तो, लेकिन कमर का दर्द चेहरे पर साफ छलक रहा था. वीडियो देखने के बाद इंटरनेट के गलियारों में हंसी के फव्वारे छूटने लगे और लोग तरह तरह के रिएक्शन देने लगे.
यह भी पढ़ें: यमराज का भैंसा आ ही रहा होगा… बिजी सड़क पर बाइक से खतरनाक स्टंट करता दिखा युवक, यूजर्स बोले- इस बेवकूफी के लिए 2 शब्द
यूजर्स ने ले लिए दीदी के मजे
वीडियो को @Laal_Pari_30 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…हील वाले सेंडल की वजह से ये सब हुआ. एक और यूजर ने लिखा….जब डांस आता ही नहीं है तो क्यों लाल परी बने डोल रही हो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…अब क्यों ही बोलें, दीदी के चेहरे पर दर्द साफ दिखाई दे रहा है.
यह भी पढ़ें: Video: लड़ते-लड़ते दुकान में जा घुसे सांड, एक हो गया बेहोश, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

