लेस्बियन और गे के लिए इस्तेमाल होने वाली इमोजी हो रही वायरल…देखिए कहीं आपने तो नहीं भेज दी
सोचिए जरा किसी लड़की ने अपने बेस्ट फ्रेंड को दिल वाला क्यूट इमोजी भेजा और वो इमोजी दरअसल गे रिलेशनशिप का सिग्नल निकला! अब बंदा परेशान ‘भाई मैंने क्या देख लिया?’ और लड़की घबरा गई ‘ओ माई गॉड, मैंने क्या भेज दिया?’ जी हां, सोशल मीडिया, वॉट्सएप और इंस्टाग्राम की दुनिया में एक से बढ़कर एक इमोजी हैं, लेकिन इनका मतलब हर बार वही नहीं होता जो आपको स्क्रीन पर दिख रहा है. बहुत सारे लोग अनजाने में ऐसे इमोजी भेज देते हैं जिनका सीधा संबंध LGBTQ+ समुदाय से होता है. इसलिए आज हम आपको उन इमोजी के बारे में बताने जा रहे हैं जो गे और लेस्बियन को रिप्रजेंट करती है.
जान लीजिए इन इमोजी का मतलब
अब जो इमोजी आपने भेजा वो “लेस्बियन कपल” का था और आप सोच रहे थे कि ये बस दो बेस्ट फ्रेंड्स हैं. या फिर वो “ग्लोइंग हार्ट्स वाला जोड़ा” दरअसल गे पार्टनर को दर्शा रहा था. कई इमोजी में दो मर्द या दो औरतें होती हैं. साथ में दिल होता है, यानी वो एक कपल हैं, और LGBTQ+ पहचान को दर्शाते हैं. इसके साथ रेनबो फ्लैग 🌈 और दो माओं के साथ बच्चे वाला इमोजी भी सीधे LGBTQ+ फैमिलीज़ का प्रतीक है. तो अगली बार जब आप किसी को “cute” इमोजी भेजने लगें, तो पहले उसका मतलब जरा गूगल कर लें या ChatGPT से पूछ लें.

वरना इश्क की जलेबी भेजते-भेजते खुद झोलझापरी में फंस सकते हैं. इसे ऐसे भी समझ सकते हैं जैसे दो लड़कियां हाथ में हाथ डाले, दिल वाला कपल इमोजी, या रेनबो फ्लैग. कई बार ये दोस्ती जताने के लिए भेजी जाती हैं, लेकिन सामने वाला इनका अर्थ कुछ और ही समझ लेता है.

यह भी पढ़ें: Video: Reels के लिए पागल होते युवक! पानी की टंकी पर चढ़ रेलिंग से लटका सिरफिरा, बोला- भाई को फॉलो कर लो
यूजर्स ने बताए मजेदार किस्से
सोशल मीडिया पर अब ये ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अब लोग इन इमोजी के बारे में चर्चाएं कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा….अब इमोजी भेजने से पहले 300 शब्दों की रिसर्च करता हूं. कहीं बेस्ट फ्रेंड को भेजा इमोजी गर्लफ्रेंड ना बन जाए. एक और यूजर ने लिखा…हम तो समझे थे दिल का मतलब प्यार होता है… अब तो डर लग रहा है पोते को शुभकामना भेजूं या नहीं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा….मम्मी ने पूछा ये दो लड़कों वाला इमोजी क्यों भेजा? अब उन्हें LGBTQ का मतलब समझा रहा हूं पूरे दिन से.
यह भी पढ़ें: इंडिगो फ्लाइट में मुस्लिम यात्री को शख्स ने मारा थप्पड़, चिल्लाती रही एयर होस्टेस; वीडियो वायरल

