वनडे में इन तीन देशों से ज्यादा शतक तो, कोहली-सचिन-रोहित के नाम; हैरान कर देंगे ये आंकड़ें

वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विराट कोहली-सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा टॉप-3 पर हैं. इन तीनों खिलाड़ियों ने तो वनडे में तीन देशों से ज्यादा शतक ठोके हैं.

वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक कोहली ने लगाए हैं. कोहली के नाम अब तक वनडे क्रिकेट में 51 शतक हैं. कोहली ने अब तक 302 मैच खेले हैं.

वनडे क्रिकेट में शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर महान बल्लेबाज सचिन हैं. सचिन ने अपने 463 वनडे मैचों के करियर में 49 शतक जड़े हैं.

तीसरे नंबर पर भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं. रोहित ने अब तक भारत के लिए 273 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान रोहित ने 32 शतक ठोक दिए हैं.

अगर सचिन-रोहित और कोहली के शतक को मिला दिया जाए तो, कुल 132 शतक हो जाएंगे. तीनों खिलाड़ियों ने स्कॉटलैंड, आयरलैंड और अफगानिस्तान के शतक को मिला दें, तो भी उनसे ज्यादा शतक लगाए हैं.

ये रिकॉर्ड हैरान करने वाला है. लेकिन ये सच है. स्कॉटलैंड टीम की तरफ से 41 वनडे शतक लगे हैं. वहीं आयरलैंड से 53 और अफगानिस्तान से 37. तीनों टीमों के मिलाकर 131 शतक हैं. वहीं सचिन-कोहली और रोहित के कुल शतक 132 हैं.
Published at : 16 Aug 2025 04:28 PM (IST)


