Supreme News24

वसीम अकरम या जसप्रीत बुमराह, कौन है बेहतर गेंदबाज? खुद पाकिस्तानी दिग्गज ने दिया जवाब


Wasim Akram On Comparison With Jasprit Bumrah: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम और भारत के धाकड़ बॉलर जसप्रीत बुमराह, दोनों ही दुनिया के बेस्ट गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हैं. लेकिन हाल ही में जसप्रीत बुमराह SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बने और भारत के इस खिलाड़ी ने पाकिस्तानी दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम को इस मामले में पीछे छोड़ दिया. इसके साथ ही ये चर्चा तेज हो गई कि अकरम और बुमराह में कौन बेहतर गेंदबाज है.

वसीम अकरम ने खुद किया खुलासा

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट मैच में ही पांच विकेट हासिल किए थे. इसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर वरुण आरोन ने बुमराह को अकरम से भी बेहतर गेंदबाज बताया था. इस बात को लेकर ही क्रिकेट जगह में अकरम और बुमराह के नाम को लेकर खींचतान शुरू हो गई, जिसमें पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज अब्दुर रऊफ खान ने अकरम का तो श्रीलंकाई ऑलराउंडर फरवीज महारूफ ने बुमराह का समर्थन किया.

जसप्रीत बुमराह के साथ लगातार हो रही तुलना पर पाकिस्तानी क्रिकेटर ने वसीम अकरम ने जियो न्यूज़ के कार्यक्रम ‘हंसना मना है’ में अपनी बात रखी. पाकिस्तानी दिग्गज ने कहा कि ‘इसमें कोई शक नहीं है कि जसप्रीत बुमराह विश्व के बेस्ट बॉलर में से एक हैं’. अकरम ने ये भी कहा कि ’90 के दशक के गेंदबाजों की आज के समय के बॉलर्स से तुलना करना गलत है. वे दाएं हाथ के गेंदबाज हैं और मैं बाएं हाथ का बॉलर था’.

वसीम अकरम vs जसप्रीत बुमराह

वसीम अकरम ने सोशल मीडिया पर इस मामले में होने वाली बहस को लेकर कहा कि ‘न तो मुझे इससे कोई फर्क पड़ता है, न ही उसे. ये पूर्व क्रिकेटर भी बेवजह ही आपस में लड़ रहे हैं’.

  • वसीम अकरम ने अपने क्रिकेटिंग करियर में पाकिस्तान के लिए 104 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 414 विकेट चटकाए हैं. वहीं बुमराह टेस्ट में अब तक 48 मैच खेल चुके हैं, जिसमें इस खिलाड़ी ने अब तक 219 विकेट हासिल कर लिए हैं.
  • वसीम अकरम ने 356 वनडे मैच खेले, जिसमें 502 विकेट चटकाए. वहीं बुमराह अब तक 89 वनडे मैचों में 149 विकेट ले चुके हैं.

यह भी पढ़ें

Rahul Dravid Networth: करोड़ों की कमाई, लग्जरी गाड़ियों का जखीरा, कितने अमीर हैं राहुल द्रविड़, नेटवर्थ जानकर चौंक जाएंगे आप



Source link

Thank you so much for supporting us.

Discover more from Taza News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading