वोटर लिस्ट फॉर्मेट में कोई बदलाव नहीं… चुनाव आयोग ने खारिज किया तेजस्वी यादव का दावा; अब क्या बोली RJD?

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के वोटर लिस्ट फॉर्मेट में बदलाव को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग ने फैक्ट चेक कर इसे गलत और भ्रामक बताया है. चुनाव आयोग ने कहा कि 1 अगस्त 2025 को ड्राफ्ट रोल जिस फॉर्मेट में अपलोड किया गया था और यह अब भी उसी फॉर्मेट में उपलब्ध है. आयोग के मुताबिक, इस बीच न तो फॉर्मेट में कोई बदलाव किया गया है और न ही मतदाता सूची की संरचना से छेड़छाड़ हुई है.
चुनाव आयोग ने अपने बयान में कहा कि 1 अगस्त 2025 को जारी ड्राफ्ट रोल जिस फॉर्मेट में था और यह फॉर्मेट अभी भी उपलब्ध है. मतदाता सूची में किसी भी प्रकार का फॉर्मेट बदलाव नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पर फैल रही यह जानकारी पूरी तरह तथ्यहीन है. गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया था कि चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट के फॉर्मेट को बदलकर कई अहम जानकारियां हटाई हैं, जिससे पारदर्शिता पर सवाल उठता है. उन्होंने इसे “चुनावी प्रक्रिया के साथ छेड़छाड़” करार दिया था.
मुद्दे को विधानसभा और संसद दोनों में उठाएंगे: आरजेडी
बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल का कहना है कि वो इस मुद्दे को विधानसभा और संसद दोनों में उठाएंगी, भले ही आयोग ने इसे गलत बताया हो. वहीं भाजपा और जेडीयू नेताओं ने तेजस्वी पर “झूठ फैलाने” का आरोप लगाते हुए कहा कि वे केवल राजनीतिक लाभ के लिए भ्रम पैदा कर रहे हैं. साथ ही यह भी कहा कि चुनाव आयोग की प्रक्रिया एक तरह से विपक्ष की मांग को ही ध्यान रखते हुए की जा रही है कि अगर वोटर लिस्ट में कहीं किसी तरह की कोई गड़बड़ी है तो उसको दूर किया जा सके.
ये भी पढ़ें: ‘वोट चोरी’ की शिकायत के लिए वेबसाइट और मिस्ड कॉल नंबर… चुनाव आयोग से 2-2 हाथ करने के मूड में राहुल गांधी