वोलोदिमीर जेलेंस्की का बड़ा बयान, ‘रूस संग जंग खत्म होते ही छोड़ दूंगा राष्ट्रपति पद’
रूस से चल रहे भीषण युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है. यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक्सियोस वेबसाइट सेे बातचीत में कहा कि वह युद्ध खत्म होने के बाद राष्ट्रपति पद छोड़ने के लिए तैयार हैं. उन्होंने आगे कहा कि उनका उद्देश्य युद्ध समाप्त करना है, ना कि लगातार सत्ता में बने रहना.
शांति की दिशा में पूरी कोशिश जारी रखेंगे
जेलेंस्की ने यह भी कहा कि वह यूक्रेन में शांति स्थापित करने के लिए सभी प्रयास जारी रखेंगे. उनका मानना है कि देश में युद्ध का अंत केवल राजनीतिक रूप से ही नहीं, बल्कि जनता की स्वतंत्रता और भविष्य के लिए भी निर्णायक कदम होगा.
रूस मानता है जेलेंस्की को अवैध राष्ट्रपति
मॉस्को ने बार-बार जेलेंस्की को अवैध राष्ट्रपति बताया है, क्योंकि उनका राष्ट्रपति कार्यकाल समाप्त हो गया था. लेकिन रूस के हमले के बाद लगाए गए मार्शल लॉ की वजह से यूक्रेन चुनाव नहीं कर सकता. यूक्रेन की संसद, वेरखोव्ना राडा ने फरवरी में एक प्रस्ताव पास कर जेलेंस्की का कार्यकाल मार्शल लॉ खत्म होने तक बढ़ा दिया.
रूस को रोकने के लिए उठाया जाना चाहिए कदम- जेलेंस्की
इससे पहले जेंलेस्की ने संयुक्त राष्ट्र से कहा था कि रूस को अब रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए क्योंकि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूरोप में जंग का विस्तार करना चाहते हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि दुनिया इस समय इतिहास की हथियारों की सबसे विनाशकारी दौड़ में शामिल है.
जेलेंस्की ने भारत को बताया था अपने साथ
इससे पहले जेलेंस्की ने चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा था कि भारत ज्यादातर यूक्रेन के पक्ष में है और किसी भी तरह से युद्ध को बढ़ावा नहीं दे रहा. जेलेंस्की ने बताया कि ऊर्जा के क्षेत्र में कुछ समस्याएं हैं, लेकिन उन्हें हल किया जा सकता है. उन्होंने कहा, ‘हमारे पास ऊर्जा से जुड़े मुद्दे हैं, लेकिन उनका समाधान किया जा सकता है. इंडिया हमारे साथ खड़ा है और यूरोप को भी भारत के साथ मजबूत संबंध बनाने चाहिए.’