व्हाट इज दिस कैंसिल…पत्रकार ने पंजाब में बाढ़ को लेकर पूछा सवाल, भाई साहब ने अंग्रेजी में दिया ऐसा जवाब कि घूम जाएगा दिमाग; देखें वीडियो
पंजाब में इन दिनों हालात बेहद खराब हैं. चारों तरफ बाढ़ का पानी फैला हुआ है. सड़कों से लेकर घरों तक सब जलमग्न हो गए हैं और राहत-बचाव का काम तेजी से चल रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर बाढ़ से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिनमें लोग अलग-अलग अंदाज में अपनी राय रखते नजर आ रहे हैं. इन्हीं में से एक वीडियो सबसे ज्यादा चर्चा में है.
इसमें जब एक पत्रकार ने एक शख्स से पूछा कि बाढ़ क्यों आई है तो उसने ऐसा अंग्रेजी में जवाब दिया कि सुनकर अंग्रेज भी शर्मा जाए और हंस-हंसकर लोटपोट हो जाए. उसका जवाब इतना अजीब था कि सुनकर कोई भी दंग रह गया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
शख्स की अंग्रेजी सुनकर माथा पकड़ लेंगे
उत्तर भारत में भारी बरसात के चलते पंजाब में इन दिनों बाढ़ आ चुकी है. जनजीवन बिल्कुल अस्त व्यस्त हो चुका है. लोगों को अपने घर खाली करके जाने पड़ रहे हैं. इस बाढ़ की स्थिति को कवर करने के लिए बहुत से पत्रकार वहां पहुंचे हुए हैं. इसी दौरान एक एक पत्रकार एक शख्स से बाढ़ के बारे में कुछ पूछता है.
यह भी पढ़ें: Video: भाई ने आपदा में अवसर ढूंढ लिया! पोल खुलने से पहले ऐसे मिटाए दारू पार्टी के सबूत, वीडियो वायरल
जिसके जवाब में शख्स वीडियो में कहत दिखाई दे रहा ‘फ्लड इज द हिमालया पर्वत इज द वेरी रेनफाॅल..एंड दिस इज द चाइना दिस इज द वर्ल्ड वाॅर एंड यू हेव डू नाॅट नेरन्द्र मोदी वाॅट इज दिस….’ इसके बाद भी इस शख्स की ऊट पटांग अंग्रेजी जारी रहती है. अंग्रेजी की इस तरह बेज्जती शायद ही कभी देखी या सुनी गई हो. सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो.
पत्रकार ने पंजाब में आई बाढ़ के बारे में पूछा।
भाई साहब का रिप्लाई सुनिए!😂 pic.twitter.com/2Dbf6IDR2E
— Ankit Kumar Avasthi (@kaankit) September 4, 2025
यह भी पढ़ें: Video: सोसायटी का स्विमिंग पूल दिखा शख्स से सुनाई आपबीती, खोल दी आंखें! लोग बोले- सच में ऐसा ही होता है
लोग कर रहे हैं मजेदार कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @kaankit नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे अबतक 2.17 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर बहुत से लोगों के मजेदार कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘ बताओ लौंडे ने किस ब्रांड की गटकी है.’ एक यूजर ने लिखा है ‘महानुभाव की इतनी अच्छी इंग्लिश सुन के दिल खुश हो गया. अंग्रेज सुन ले तो आत्महत्या कर लेंगे.’ एक और यूजर ने लिका है ‘ऐसा कॉन्फिडेंस कब आएगा मुझे परमात्मा.’
यह भी पढ़ें: Video: थका-हारा लौट रहा था घर, बाइक पर गिरा बिजली का खंबा, लाइव मौत का वीडियो वायरल

