शशि थरूर की अध्यक्षता में हुई विदेश मामलों की समिति की बैठक, अमेरिकी टैरिफ रहा चर्चा का मुख्य मुद्दा

संसद की विदेशी मामलों की समिति के चेयरमैन शशि थरूर की अध्यक्षता में कमेटी की बैठक सोमवार (11 अगस्त, 2025) को हुई है. सूत्रों के अनुसार, विदेश मामलों से संबंधित बैठक में विदेश सचिव और कॉमर्स सचिव ने कमिटी के सदस्यों को तमाम मुद्दों की जानकारी दी है. वहीं, बैठक के दौरान अमेरिका के साथ रिश्ते और ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर चर्चा हुई है.
सूत्रों के अनुसार, समिति को सरकार की तरफ से जानकारी दी गई कि जो अमेरिका की ओर से टैरिफ लगाया जा रहा है उसको तीन तरह से केंद्र सरकार देख रही है. पहला, ट्रंप की ओर से पूरी दुनिया पर टैरिफ लगाया जा रहा है सिर्फ भारत पर अकेले नहीं लग रहा है. दूसरा, ऑटोमोबाइल, लैदर और टेक्सटाइल जैसे कुछ विशेष सेक्टर्स को अपने यहां (अमेरिका में) लाने के लिए अमेरिका टैरिफ लगा रहा है और तीसरा, एग्रीकल्चर और ऑयल सेक्टर से रेवेन्यू जनरेशन बढ़ाने के लिए.
टैरिफ को लेकर जारी रहेगी बातचीत- सरकार
बैठक में समिति को बताया गया है कि सरकार को उम्मीद है कि बातचीत जारी रहेंगे. कृषि और डेयरी क्षेत्र में समझौता नहीं होगा. टैरिफ के इंपैक्ट को लेकर सरकार लगातार असेसमेंट कर रही है. इसको लेकर सरकार सभी स्टेकहोल्डर्स से बातचीत कर रही है. एक्सपोर्टर्स के साथ भी सरकार बातचीत करके स्थिति का आंकलन कर रही है.
टैरिफ के प्रभाव कम करने के लिए दूसरे विकल्पों पर चल रहा काम
वहीं, टैरिफ के इंपैक्ट को कम करने के लिए सरकार अन्य विकल्पों पर भी काम कर रही है. सूत्रों के अनुसार, यूरोपियन यूनियन जैसे अन्य देशों के साथ जो ट्रेड एग्रीमेंट पर चर्चा चल रही है उसे जल्दी फाइनल किए जाने पर विचार किया जा रहा है. इसके अलावा और नए देशों के साथ ट्रेड एग्रीमेंट किए जाएंगे.
भारत-अमेरिका के संबंधों को लेकर कमेटी की बैठक में चर्चा
ट्रेड सेक्टर के अलावा अमेरिका के साथ भारत के रिश्ते अच्छे हैं. सूत्रों की मानें, तो सरकार के ओर से बताया गया कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) और QUAD में पहलगाम आतंकी हमलों को लेकर प्रस्ताव पास किया गया. तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यपर्ण किया गया और TRF को आतंकी संगठन घोषित किया गया. ये सब दिखाता है कि अमेरिका के साथ रिश्ते अच्छे हैं. इसके अलावा, बैठक में जानकारी दी गई US और इंडिया के बीच में पाकिस्तान को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है और न ही ट्रेड से उसका कोई करना देना है.
बैठक के बाद समिति के चेयरमैन ने क्या कहा?
विदेश मामलों की समिति के चेयरमैन शशि थरूर ने कहा कि आज बैठक में टैरिफ और इस समय के जो हालत अमेरिका के साथ बने हुए है उसको लेकर चर्चा हुई है. इसमें 50 सवाल पूछे गए हैं. अमेरिका के साथ रिश्ते महत्त्वपूर्ण हैं, वहां केवल ट्रेड एक मुद्दा नहीं है. आसिम मुनीर के न्यूक्लियर धमकी वाले बयान को लेकर भी मीटिंग में सवाल पूछा गया.
शशि थरूर ने कहा, “न्यूक्लियर धमकी पर सरकार की तरफ से बताया गया कि न्यूक्लियर धमकी हम कभी स्वीकार नहीं करेंगे. मुनीर से हमारे दोस्त देश की जमीन पर खड़े होकर ये बयान दिया ये अच्छा नहीं लगा. इसको लेकर हम सबको बता देंगे. बातचीत के लिए आने वाली अमेरिका की टीम अब आएगी या नहीं, के सवाल पर कहा गया कि अभी तक की जानकारी के मुताबिक इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है.
मुनीर के बयान पर क्या अमेरिका से होगी चर्चा?
अमेरिका से आसिम मुनीर के बयान को लेकर बात होने के सवाल के जवाब में कांग्रेस सांसद ने कहा, “वो आप विदेश सचिव से पूछिए, लेकिन ये संदेश हम सबको देना चाहेंगे कि इस किस्म की चीजें हमें अच्छी नहीं लगती है. यूक्रेन के राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री की बातचीत पर कहा गया कि ये अच्छी बात है.”
यह भी पढ़ेंः ‘मजाक मत उड़ाओ, भारत इकलौता देश है, जो…’, ट्रंप के टैरिफ पर श्रीलंकाई सांसद ने अपनी ही सरकार को सुना डाला