सब को सब नहीं मिलता! भरी बरसात में फुटपाथ पर खाना पकाता परिवार, बच्चों की मासूमियत देख निकल आएंगे आंसू

कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो लाइक्स और व्यूज के लिए नहीं, बल्कि दिल की गहराई में जाकर चुपके से आंसू निकाल देते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो भी वैसा ही है जहां बारिश की बूंदें सिर्फ पानी नहीं, बल्कि गरीबी की सच्चाई बनकर बरस रही हैं. फुटपाथ पर, खुले आसमान के नीचे, एक गरीब पिता चूल्हे पर खाना बना रहा है. लेकिन ये कहानी सिर्फ उसके संघर्ष की नहीं, बल्कि उन दो नन्हें-नन्हें हाथों की है जो किसी खिलौने को नहीं, बल्कि लकड़ी का पटिया थामे खड़े हैं ताकि खाने के बर्तन में पानी ना गिर जाए. बर्तन पर पटिया ऐसे रखा है जैसे ये कोई छत हो और उसके पिलर हैं वो मासूम हाथ, जिनकी उम्र में तो बस स्कूल की किताबें या रंग भरने की कॉपियां होनी चाहिए थीं.
गरीब परिवार को फुटपाथ पर खाना पकाते देख आपके भी निकल आएंगे आंसू
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में साफ दिखाई देता है कि भरी बारिश में एक परिवार फुटपाथ पर चूल्हा जलाकर खाना बना रहा है. पिता बर्तन में सब्जी पका रहा है और उसके पास खड़े दो छोटे बच्चे बारिश से बचाने के लिए लकड़ी का पटिया ऊपर पकड़े हैं. बारिश की हर बूंद उस पटिए पर गिरकर फिसल जाती है, लेकिन दोनों बच्चे अपने हाथ जरा भी नहीं हिलाते जैसे ये उनका रोज का काम हो. वीडियो में उनके कपड़े भीगे हुए हैं, पैरों के पास पानी जमा है, लेकिन चेहरे पर न शिकन है न शिकायत. ये नजारा देखने के बाद कई लोगों ने लिखा कि ये बच्चे असल में मजबूरी के स्कूल में पढ़ रहे हैं, जहां पढ़ाई का नाम है जिम्मेदारी.
यूजर्स का फूटा दर्द
वीडियो पर लोगों ने भावुक होकर ढेरों कमेंट किए हैं. किसी ने लिखा “इन मासूमों के हाथ में किताब होनी चाहिए थी, लकड़ी का पटिया नहीं.” तो किसी ने कहा “ये तस्वीर हमारी व्यवस्था के मुंह पर करारा तमाचा है.” कई यूजर्स ने परिवार की मदद के लिए जानकारी मांगी, ताकि बच्चों को बारिश से ही नहीं, जिंदगी की इस सर्द सच्चाई से भी बचाया जा सके. यह वीडियो याद दिलाता है कि कुछ घरों में छत सिर्फ ईंट-पत्थर से नहीं, बल्कि छोटे-छोटे हाथों की थकान से टिकी होती है और ये तस्वीर उतनी ही भारी है जितनी खामोशी से ये वायरल हो रही है.
यह भी पढ़ें: इनोसेंट दादी… आंख टेस्ट कराने गई दादी की मासूमियत से परेशान हुए डॉक्टर; वीडियो देख आपको भी आएगी हंसी
कुछ यूजर्स ने लिखा कि अमीरों के लिए यह काम पिकनिक की तरह होता है लेकिन कुछ लोग इस दर्द को रोज जीते हैं. वीडियो को girijaprasaddubey नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है, तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
यह भी पढ़ें: अरे यहां तो थम जा! जलती चिता के साथ रील बनाने लगी पापा की परी, यूजर्स ने लगा दी क्लास- वीडियो वायरल