Supreme News24

सेबी में निकली ‘ग्रेड A’ ऑफिसर की भर्तियां, जानें एलिजबिलिटी से लेकर सैलरी तक सबकुछ



अगर आप सीधे ‘ग्रेड A’ लेवल की सरकारी नौकरी चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड सेबी ने ग्रेड ए यानी असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 30 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 28 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

इच्छुक उम्मीदवार सेबी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. सेबी भारत सरकार की एक फाइनेंशियल रेगुलेटरी संस्था है जो शेयर बाजार और उससे जुड़ी सभी गतिविधियों पर नजर रखती है. वहीं इस भर्ती के जरिए कुल 110 खाली पदों को भरा जाएगा.

किन पदों पर होगी भर्ती?

सेबी इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 110 खाली पदों को भरने की तैयारी कर रहा है. इसमें जनरल कैटेगरी के 56 पद, लॉ के 20 पद, आईटी के 22 पद, रिसर्च के 4 पद, ऑफिशल लैंग्वेज के 3 पद और इंजीनियरिंग के 5 पद शामिल हैं. वहीं इन भर्तियों पर उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा. जिसमें पहले चरण में ऑनलाइन स्क्रीनिंग परीक्षा होगी. वहीं दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा होगी और तीसरे चरण में इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा. सेबी की इस भर्ती के लिए फेज-1 की ऑनलाइन स्क्रीनिंग परीक्षा 10 जनवरी 2026 को होगी, जबकि फेज-2 की परीक्षा 21 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी. वहीं चयनित उम्मीदवारों को ग्रेड ए अधिकारी के रूप में 62,500 से 1,26,100  रुपये प्रति माह तक सैलरी के तहत नियुक्ति मिलेगी. मेट्रो शहरों जैसी लोकेशन पर यह पैकेज ज्यादा हो सकता है.

योग्यता और आयु सीमा

सेबी ग्रेड ए ऑफिसर पद के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ में बैचलर या मास्टर डिग्री, इंजीनियरिंग, सीए, चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट, कंपनी सेक्रेटरी, कॉस्ट अकाउंटेंट या हिंदी अंग्रेजी जैसे सब्जेक्ट में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. वहीं हर पोस्ट के अनुसार योग्यता अलग-अलग तय की गई है. जिसे आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवारों की आयु 30 सितंबर 2025 तक अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए. आयु सीमा में आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी गई है. वहीं जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन की फीस 1000 और साथ में जीएसटी भी शामिल है. इसके अलावा एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए 100 फीस प्लस जीएसटी भी शामिल है.  

कैसे करें आवेदन?

स्टेप 1- सबसे पहले सेबी की वेबसाइट www.sebi.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2- इसके बाद करियर सेक्शन में Officer Grade A के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अब Click Here for New Registration पर जाकर नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 4- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करके जरूरी जानकारी सबमिट करें.
स्टेप 5- अब फोटो, सिग्नेचर और बाकी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
स्टेप 6- इसके बाद लास्ट में फीस भरकर फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट निकाल लें.

ये भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में मेडिकल एजुकेशन को मिला बड़ा बूस्ट, बढ़ीं 950 MBBS और 271 PG  की सीटें

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Thank you so much for supporting us.

Discover more from Taza News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading