Supreme News24

‘सैन्य ताकत के दम पर 5 गुना बड़े भारत को…’, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने मुस्लिम देशों के सामने उगला जहर


पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने कतर पर हुए हमलों के लिए गुरुवार (11 सितंबर, 2025) को भारत के मित्र राष्ट्र इजरायल की आलोचना की है. इसके साथ ही आसिफ ने दुनिया के अन्य मुस्लिम देशों को भी इजरायल के खिलाफ उकसाया. ख्वाजा आसिफ ने मुस्लिम देशों से कहा है कि वे अपनी आर्थिक ताकत का इस्तेमाल दुष्ट देश इजरायल के खिलाफ करें. तेल अवीव के लिए किसी भी तरह की नरमी दिखाना बिल्कुल एक गलत नीति है.

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. पोस्ट में आसिफ ने कहा, ‘मुस्लिम देशों के लिए अब समय आ गया है कि वे दुष्ट देश इजरायल के खिलाफ एकजुट हो जाएं. जिसका मुख्य उद्देश्य पूरी तरह से मुस्लिम दुनिया को निशाना बनाना है और जो भी उनकी आर्थिक ताकत है, उसे बेअसर करना है और ऐसा सोचना कि इजरायल के लिए नरम रुख रखने से आप सुरक्षित रहेंगे, तो यह बस एक बेवकूफी होगी.’

भारत को लेकर पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने क्या कहा?

इजरायल की आलोचना करते हुए पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने भारत के खिलाफ भी जहर उगला. आसिफ ने मई महीने में भारत-पाकिस्तान के संघर्ष में अपनी सफलताओं पर जोर दिया. आसिफ ने कहा कि इस्लामाबाद ने अपनी मजबूत सरकार और सैन्य ताकत के बदौलत अपने से पांच गुना बड़े देश (भारत) का सामना किया.

उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान आर्थिक रूप से एक कमजोर देश होते हुए भी मजबूत सरकार और ताकतवर और पेशेवर सशस्त्र बलों के साथ भारत जैसे पांच गुना बड़े देश से भिड़ गया और उसे सबक भी सिखाया.’ उन्होंने आगे कहा कि आपकी सुरक्षा के लिए कोई गारंटी नहीं देता है. हां, बाहरी मदद जरूर मायने रखती है, लेकिन असल में कभी न हारने का सामर्थ्य अपने अंदर से आता है.’

परमाणु हथियारों से लैस पड़ोसी देशों भारत और पाकिस्तान ने करीब 3 दशकों के बाद इसी साल मई महीने में चार दिनों तक हुए अपने सबसे खराब संघर्ष को सीजफायर के बाद खत्म किया. भारत और पाकिस्तान ने इस संघर्ष में सैंकड़ों ड्रोन, मिसाइलों और फाइटर जेटों से एक-दूसरे पर हमला किया और इस दौरान 60 ज्यादा लोगों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ेंः भारत में पढ़ा ये इंजीनियर कहलाया नेपाल का ‘बिजली मैन’, अब PM की रेस में आया नाम, जानें कौन हैं कुलमान घीसिंग



Source link

Thank you so much for supporting us.

Discover more from Taza News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading