Supreme News24

‘हर पाकिस्तानी को लगता है आसिम मुनीर फील्ड मार्शल बने तो पाकिस्तान जीत गया’, आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने कर दिया PAK के नैरेटिव का पर्दाफाश 


ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी वायुसेना को हुए बड़े नुकसान के खुलासे के बाद थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड (फेल्ड) मार्शल असीम मुनीर पर बड़ा कटाक्ष किया है. जनरल द्विवेदी के मुताबिक, पाकिस्तान को भले ही भारत के हाथों हार मिली है लेकिन हर पाकिस्तानी मानता है कि क्योंकि मुनीर को फील्ड मार्शल की पदवी मिल गई है, ऐसे में पाकिस्तान जीत गया है.

आईआईटी मद्रास (चेन्नई) में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनरल द्विवेदी ने कहा कि “अगर आप किसी पाकिस्तानी से पूछें कि आप हार गए या जीत गए, तो वे कहेंगे कि हमारे चीफ फील्ड मार्शल बन गए हैं, यानी हम जीत गए होंगे, तभी तो वे फील्ड मार्शल बने हैं.”

ऑपरेशन सिंदूर में तबाह हुए थे PAK के 5 फाइटर जेट 

शनिवार को वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने बेंगलुरु में आयोजित एक कार्यक्रम में खुलासा किया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के पांच फाइटर जेट को मार गिराया था. इसके अलावा एक बड़े टोही (या इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस) से जुड़े विमान को भी मार गिराया था. वायुसेना प्रमुख के मुताबिक, इन सभी पाकिस्तानी विमानों को हाल ही में रूस से प्राप्त हुई एस-400 मिसाइल प्रणाली से मार गिराया गया था.

एयर चीफ मार्शल के मुताबिक, मिलिट्री एविएशन के इतिहास में ये पहली बार हुआ है कि किसी विमान को 300 किलोमीटर दूर आसमान में मार गिराया गया है. यही वजह है कि एस-400 को गेम-चेंजर माना जा रहा है.

पाकिस्तान को कहां-कितना नुकसान हुआ?

एयर चीफ सिंह ने ये भी बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान वायुसेना के जकोकाबाद एयरबेस पर हुए हमले में कुछ एफ-16 फाइटर जेट को भी नुकसान हुआ था. इसके अलावा एक सी-130 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट को भारतीय वायुसेना के हमले में नुकसान पहुंचा था. साथ ही पाकिस्तान के दो (02) कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (सरगोधा और नूर खान एयरबेस), छह (06) रडार सिस्टम और तीन (03) हैंगर (जेकोकाबाद सहित) को भी तबाह किया गया था.

ऑपरेशन सिंदूर में बिछाई शतरंज की बिसात: आर्मी चीफ

थलसेना प्रमुख ने बताया कि किस तरह भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में शतरंज की बिसात बिछाई थी जिसमें कुछ नुकसान होने के बावजूद भारत को जीत हासिल हुई. लेकिन जनरल द्विवेदी ने पाकिस्तान के इंफो वॉर और फेक नैरेटिव को लेकर आगाह किया. थलसेना प्रमुख ने कुछ दिनों पहले आईआईटी-मद्रास में आयोजित कार्यक्रम में ये संबोधन किया था. लेकिन इस कार्यक्रम को वीडियो अब सामने आया है, जिसमें पाकिस्तानी सेना प्रमुख पर कटाक्ष किया है.



Source link

Thank you so much for supporting us.

Discover more from Taza News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading