हैलोवीन पार्टी के लिए लास्ट मिनट DIY डेकोर ट्रिक्स, ऐसे करें जल्दी और आसान सजावट

चुड़ैल पार्टी टोपी – छोटे और बड़े सभी मेहमानों के लिए कागज या फोम से बनी चुड़ैल की टोपी बनाएं. ये सिर्फ ड्रेस का हिस्सा नहीं बल्कि टेबल डेकोर और घर के अंदर सजावट का भी शानदार तरीका है.आप इन्हें बच्चों के लिए मजेदार एक्टिविटी के रूप में भी यूज कर सकते हैं.

डरावने और मजेदार स्नैक्स – हैलोवीन थीम के स्नैक्स और केक जैसे हैलोवीनीज या शैतानी डिश तैयार करें. इन्हें चुड़ैल के प्लेट्स या डरावने बर्तनों में परोसें. इससे आपकी पार्टी और भी मजेदार और थीम के अनुसार बन जाएगी.

काला टेबल क्लॉथ – अगर आप अपनी स्नैक या ड्रिंक टेबल को तुरंत डरावना दिखाना चाहते हैं, तो इसे काले पेपर या लिनेन टेबल कवर से ढक दें. इसके ऊपर आप मिठाइयां, छोटे स्नैक्स या चुड़ैल का काढ़ा रख सकते हैं. इससे टेबल का लुक झटपट हैलोवीन जैसा बन जाएगा.

टोपर ऐपेटाइजर – कपकेक या स्नैक प्लेट्स पर डरावने मिनी टोपर लगाएं. ये छोटे-छोटे टॉपर्स आपके स्नैक टेबल को अलग लेकिन मजेदार लुक देंगे. बच्चों और बड़ों दोनों के लिए यह एक अट्रैक्टिव डेकोर आइडिया है.

काले कप्स में ड्रिंक – अपने ड्रिंक्स या कॉकटेल को काले कप्स में परोसें। इससे न सिर्फ ड्रिंक डरावना दिखेगा बल्कि पार्टी की थीम और भी मजबूत होगी. आप इसमें डरावनी सजावट जैसे सूखी बूंदें, ड्रैगन फ्रूट स्लाइस या खाने वाले स्पेशल आइटम डाल सकते हैं.

DIY चुड़ैल डेकोर – स्ट्रीपड सोक्स और एड़ियों से चुड़ैल के पैर बनाएं. इन्हें दरवाजे, बाड़ या टेबल के नीचे सजाएं. यह आपकी पार्टी में झटपट मजेदार और डरावना एलिमेंट जोड़ देगा. बच्चों को इसे देखना और फोटो लेना बहुत पसंद आएगा.

कागज के मॉन्स्टर और मिनी भूत – कागज़ की प्लेट या सिलिंडर से छोटे-छोटे भूत और मॉन्स्टर बनाएं. मिनी घोस्ट विंडसॉक्स के लिए सफेद स्ट्रीमर और क्राफ्ट स्टिक का यूज करें. ये बच्चों के लिए मजेदार एक्टिविटी भी बन सकते हैं.

बटन और रिबन कद्दू – फोम या असली कद्दू को बटन, रिबन और अन्य सजावटी सामान से सजाएं. यह क्राफ्ट बहुत आसान है और बच्चों के लिए मजेदार भी. आप इसे बच्चों की एक्टिविटी या टेबल डेकोर दोनों के लिए यूज कर सकते हैं.
Published at : 31 Oct 2025 04:44 PM (IST)

