2 दिवसीय रायबरेली दौरे पर राहुल गांधी, बोले- हमारा नारा वोट चोर, गद्दी छोड़ पूरे देश में साबित हुआ
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ का मुख्य नारा पूरे देश में साबित हो चुका है और आने वाले समय में यह और भी नाटकीय तरीकों से साबित होगा. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार (10 सितंबर, 2025) को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे.
राहुल गांधी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वह सड़क मार्ग से राय बरेली रवाना हुए. एक कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करने से पहले पत्रकारों से गांधी ने कहा, ‘मुख्य नारा ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ है और यह पूरे देश में साबित हो चुका है. आने वाले समय में हम इसे बार-बार और भी नाटकीय तरीकों से साबित करेंगे.’
रायबरेली में लगे राहुल गांधी, तेजस्वी और अखिलेश यादव के पोस्टर
रायबरेली में राहुल गांधी, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव और समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव की तस्वीरों वाले पोस्टर लगाए गए, जिन पर लिखा था ‘‘भारत की अंतिम आशा, कलयुग के ब्रह्मा, विष्णु, महेश.’’ कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी के दौरे से पार्टी कार्यकर्ताओं और राज्य के लोगों में नया उत्साह आया है.
जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में लेंगे भाग
कांग्रेस की जिला इकाई के अध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि राहुल गांधी सबसे पहले हरचंदपुर में पार्टी के पूर्व पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद वह गोरा बाजार चौराहे पर अशोक स्तंभ का उद्घाटन करेंगे और शहर के एक होटल में प्रजापति समुदाय के सदस्यों से बातचीत करेंगे.
राहुल गांधी गुरुवार को कांग्रेस नेताओं और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे. इसके बाद वह जिलाधिकारी कार्यालय स्थित बचत भवन में होने वाली जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में भाग लेंगे.
ये भी पढ़ें