Supreme News24

2025 में शुभमन गिल, 1947 में आजादी के समय कौन था भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान? यहां जानें


वह साल था 1932 और तारीख 25 जून जब भारतीय टीम ने अपना पहला ऑफिशियल क्रिकेट मैच खेला था. इंग्लैंड टीम ने खासतौर पर गेंदबाजी में दमदार प्रदर्शन करते हुए वह मैच 158 रनों से जीता था. उसके लगभग 15 साल बाद यानी 1947 में भारत को ब्रिटिश राज से आजादी मिली. आज पूरा भारतवर्ष अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. क्रिकेट की बात करें तो उन दिनों सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट खेला जाता था, जिसमें भारत को मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली, कपिल देव और विराट कोहली जैसे बेहतरीन कप्तान मिले हैं. मगर क्या आप जानते हैं कि जब 1947 में भारत आजाद हो रहा था, उस समय टीम इंडिया का कप्तान कौन हुआ करता था.

1947 में कौन था भारतीय क्रिकेट कप्तान?

आजादी से पहले इफ्तिखार अली खान पटौदी और सीके नायडू भी भारतीय टीम के कप्तान रह चुके थे. उपलब्ध जानकारी के मुताबिक जब 15 अगस्त 1947 के दिन भारत आजाद हुआ, तब टीम इंडिया के पास कोई कप्तान नहीं था. हालांकि फरवरी 1948 में जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई, तब लाला अमरनाथ को नया कप्तान नियुक्त किया गया था.

लाला अमरनाथ एक बल्लेबाज होने के साथ-साथ अच्छी गेंदबाजी भी कर लिया करते थे. मजे की बात यह थी कि वो समय-समय पर विकेटकीपिंग का जिम्मा भी संभालते रहे. उन्होंने भारत के लिए 24 टेस्ट मैच खेले, जिनमें उन्होंने 878 रन बनाए और गेंदबाजी में कुल 45 विकेट झटके. वहीं आजादी से पिछले साल यानी 1946 में भारतीय टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया था, उस टूर पर इफ्तिखार अली खान पटौदी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे.

आजाद भारत के सबसे पहले कप्तान

आजाद भारत के सबसे पहले कप्तान लाला अमरनाथ रहे, जिनके अंडर टीम इंडिया ने 15 मैच खेले और बतौर कप्तान वो सिर्फ 2 मैच जीत पाए. अमरनाथ की कप्तानी में भारत 6 मैच हारा और 7 मुकाबले ड्रॉ रहे थे. अमरनाथ के व्यक्तिगत आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 10 हजार से भी ज्यादा रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें:

Asia Cup 2025: अय्यर, जायसवाल और गिल एशिया कप से बाहर? सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलेगा भारत



Source link

Thank you so much for supporting us.

Discover more from Taza News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading