
पाकिस्तान की इस बस के आगे पानी भरती है लग्जरी! लोग देखकर बोले, काश भारत में होती- वीडियो वायरल
अगर आपको लगता है कि बस में सफर का मतलब सिर्फ तंग सीटें, खड़खड़ाते शॉक एब्जॉर्बर और खिड़की से आती धूल है, तो जनाब पाकिस्तान की ये लग्जरी बस आपका भ्रम चकनाचूर कर देगी. यहां सीटें नहीं, बल्कि पर्सनल रूम हैं. खिड़की से झांकते खेत-खलिहान नहीं, बल्कि सामने टीवी स्क्रीन पर चल रही मूवी है….