
भूकंप से देर रात कांपी धरती, दहशत में घर छोड़ भागे लोग, जानें कितनी थी तीव्रता
Turkey Earthquake: तुर्किये के पश्चिमी प्रांत बालिकेसिर में रविवार शाम 6.1 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया. देश की आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (AFAD) के अनुसार, झटका स्थानीय समयानुसार शाम 7:53 बजे आया और इसकी गहराई 11 किलोमीटर मापी गई. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) ने इसकी तीव्रता 6.19 और गहराई 10 किलोमीटर दर्ज…