Supreme News24

2343 दिन तक टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 रहा यह दिग्गज तेज गेंदबाज, तूफानी रफ्तार और खतरनाक स्विंग से सब खाते थे खौफ


क्रिकेट ने दुनिया को सचिन तेंदुलकर, सर विव रिचर्ड्स, ब्रायन लारा और विराट कोहली जैसे महान बल्लेबाज दिए हैं. कर्टली एम्ब्रोज, मैलकॉम मार्शल और मुथैया मुरलीधरन ने गेंदबाजों की लीगेसी को आगे बढ़ाया है. इन्हीं में से एक नाम दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन का भी है, जिनके नाम टेस्ट रैंकिंग (ICC Rankings) में सबसे ज्यादा दिनों तक नंबर-1 बॉलर बने रहने का रिकॉर्ड है. स्टेन 2,343 दिनों तक टेस्ट में नंबर-1 गेंदबाज बने रहे थे.

अपनी घातक स्पीड और स्विंग के लिए मशहूर रहे डेल स्टेन ने 2004 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. अगले एक दशक तक उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी पेस अटैक को लीड किया. स्टेन पहली बार साल 2008 में दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बने थे. यहां से उनके करियर का स्वर्णिम दौर आया क्योंकि डेल स्टेन अगले 2,343 दिनों तक रेड-बॉल क्रिकेट में दुनिया के टॉप गेंदबाज बने रहे थे. सबसे लंबे समय तक इस मुकाम पर बने रहने का रिकॉर्ड अभी भी स्टेन के ही नाम है. वो 2008 से 2014 तक टेस्ट में दुनिया के नंबर-वन बॉलर बने रहे.

डेल स्टेन ने अपने लगभग डेढ़ दशक लंबे टेस्ट करियर में 93 मैच खेलकर 439 विकेट लिए. स्टेन आज भी टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनके बाद इस सूची में शॉन पोलॉक का नंबर आता है, जिन्होंने अपने रेड बॉल करियर में कुल 421 विकेट लिए थे.

टेस्ट में सबसे लंबे समय तक नंबर-1 पोजीशन पर रहने वाले गेंदबाज

डेल स्टेन टेस्ट क्रिकेट में सबसे लंबे समय तक नंबर-1 पोजीशन पर बने रहने वाले गेंदबाज हैं. दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के कर्टली एम्ब्रोज रहे, जो अपने करियर के चरम समय में 1,719 दिनों तक टॉप गेंदबाज बने रहे थे. एम्ब्रोज ने अपने टेस्ट करियर में कुल 405 विकेट लिए थे. तीसरे नंबर पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने 1711 दिनों तक नंबर-1 पोजीशन पर कब्जा जमाए रखा था.

यह भी पढ़ें:

लियोनेल मेसी का ‘इंडिया टूर’ कंफर्म, इस दिन PM मोदी से भी होगी मीटिंग; जानें तारीख और वेन्यू समेत सारी डिटेल्स



Source link

Thank you so much for supporting us.

Discover more from Taza News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading