Supreme News24

8वें वेतन आयोग के बाद कितनी होगी राजस्थान होमगार्ड की सैलरी? जानें


अगर आप राजस्थान में होमगार्ड बनने का सपना देख रहे हैं या पहले से इस पद पर काम कर रहे हैं, तो आपके मन में एक सवाल जरूर आता होगा राजस्थान होमगार्ड की सैलरी कितनी होती है और 8वें वेतन आयोग के बाद ये कितनी बढ़ सकती है? आइए जानते हैं…

अभी कितनी है होमगार्ड की कमाई?

राजस्थान में होमगार्ड के जवानों को इस समय लगभग बारह हजार रुपये से बीस हजार रुपये तक का मासिक वेतन मिलता है. यानी, सालाना पैकेज करीब ढाई लाख रुपये का होता है. यह रकम सुनने में ठीक लग सकती है, लेकिन जिम्मेदारियों और ड्यूटी की तुलना में यह सैलरी अक्सर कम मानी जाती है. इसी वजह से समय-समय पर जवान वेतनमान बढ़ाने की मांग करते रहते हैं.

होमगार्ड की जिम्मेदारियां?

होमगार्ड की ड्यूटी किसी आम कर्मचारी से कहीं ज्यादा चुनौतीपूर्ण होती है. उन्हें कानून-व्यवस्था बनाए रखने से लेकर आपातकालीन हालात में काम करना पड़ता है. कभी उन्हें दंगे-फसाद में पुलिस की मदद करनी होती है, तो कभी चुनाव के समय सुरक्षा संभालनी पड़ती है. कई बार वीआईपी सुरक्षा और ट्रैफिक कंट्रोल की जिम्मेदारी भी उन्हीं पर आती है.

 यह भी पढ़ें : 10 वीं पास कैंडिडेट्स के लिए IB में नौकरी, सिक्योरिटी असिस्टेंट ट्रांसपोर्ट के लिए इस डेट से पहले करें अप्लाई

इतने जोखिम भरे काम और लंबे घंटों की ड्यूटी के बावजूद सैलरी सीमित होना जवानों की सबसे बड़ी परेशानी है. यही वजह है कि हर बार जब नया वेतन आयोग लागू होता है, तो उनकी उम्मीदें भी बढ़ जाती हैं.

8वें वेतन आयोग से उम्मीदें

फिलहाल देश में सातवां वेतन आयोग लागू है. आने वाले समय में आठवां वेतन आयोग लागू होने जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें फिटमेंट फैक्टर 2.57 रहने की उम्मीद है. इसका मतलब है कि मौजूदा बेसिक पे को 2.57 से गुणा करके नई सैलरी तय होगी।

बढ़ोतरी का अंदाजा कैसे लगाएं?

अगर किसी होमगार्ड का बेसिक वेतन अभी बारह हजार रुपये है, तो आठवें वेतन आयोग के बाद यह करीब तीस हजार रुपये से ज्यादा हो सकता है. इसी तरह जिनका वेतन बीस हजार रुपये है, उनकी कमाई बढ़कर लगभग 51 हजार रुपये प्रति माह तक पहुंच सकती है.

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Thank you so much for supporting us.

Discover more from Taza News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading