क्या इस तानाशाह से डरते हैं ट्रंप? अमेरिका को धमका कर रखने वाले इस देश पर अब तक नहीं लगा कोई टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत, चीन और कई अन्य देशों पर भारी टैरिफ लगाए हैं, लेकिन कुछ देश ऐसे हैं जिन पर अब तक ट्रंप ने टैरिफ का कोई ऐलान नहीं किया है. नॉर्थ कोरिया और रूस उन देशों में से एक है. नॉर्थ कोरिया वही देश है जो लंबे समय से अमेरिका को धमकाने और चुनौती देने के लिए जाना जाता है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने नए टैरिफ नीति में रूस और उत्तर कोरिया जैसे देशों को नाम नहीं लिया, जबकि अन्य देशों पर उच्च टैरिफ लगाए हैं. इसके पीछे की वजह यह है कि इन देशों पर पहले से ही उच्च प्रतिबंध और टैरिफ लगे हुए हैं, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार लगभग न के बराबर हो गया है.
उत्तर कोरिया और रूस के खिलाफ टैरिफ का ऐलान ना करने के पीछे की वजह यह है कि पहले से ही उच्च प्रतिबंध और टैरिफ के कारण दोनों देशों के बीच व्यापार कम हो गया है. व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट के अनुसार, “अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण इन देशों के साथ अर्थपूर्ण व्यापार नहीं हो सकता है, इसलिए अतिरिक्त टैरिफ की जरूरत नहीं है.
कई देशों पर ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बीच एक खबर और सामने आई है. अमेरिकी लेट-नाइट शो होस्ट स्टीफन कोलबर्ट और जिमी फॉलन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उन फैसलों की आलोचना की है, जिनमें उन्होंने भारत समेत कई देशों पर भारी टैरिफ लगाए हैं. ट्रंप ने भारतीय चीजों पर 50% शुल्क लगाया है, जिसे लेकर दोनों ने अपने शो में तंज कसे.
जिमी फॉलन का तंज
गुरुवार रात अपने शो द टुनाइट शो में जिमी फॉलन ने कहा कि ट्रंप ने अब तक 90 से ज्यादा देशों पर टैरिफ लगाए हैं. उन्होंने मजाक में कहा कि अब सिर्फ दो जगहें बची हैं – नॉर्थ कोरिया और जेफ्री एप्सटीन का निजी आइलैंड ‘लिटिल सेंट जेम्स’. फॉलन ने चेतावनी दी कि ब्राजील पर टैरिफ लगाने से केले, आम और अनानास की कीमतें आसमान छू सकती हैं. उन्होंने मजाक किया, ‘एडेबल अरेंजमेंट्स तब तक सुरक्षित हैं, जब तक आप खरबूजे और लंबे टूथपिक की कीमत नहीं बढ़ाते.’
स्टीफन कोलबर्ट की चुटकी
शनिवार रात अपने शो में स्टीफन कोलबर्ट ने कहा कि ट्रंप द्वारा भारत पर टैरिफ दोगुना करके 50% करने से गॉज़, बैंडेज और वॉडिंग जैसी चीजों की कीमत बढ़ जाएगी. उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, ‘इस समय मेरा नया प्रोडक्ट ‘स्टीव्स वॉड’ लॉन्च करने का सही वक्त है. इसमें क्या है? इससे क्या फर्क पड़ता है, आप तो खून बहा रहे हैं.’