महिला ने शोरूम के सामने फूंक डाली 6 हजार रुपये की ड्रेस- वीडियो देख घूम जाएगा माथा

जोधपुर में इन दिनों साड़ियों की दुनिया में भी ‘धधकते’ विवाद देखने को मिल रहे हैं. सोचिए, आपने 6 हजार रुपये देकर एक नई चमचमाती ड्रेस खरीदी, सपनों में उसे पहनकर शादी-ब्याह में जाने के प्लान भी बना लिए. लेकिन घर आकर पता चले कि ड्रेस में डिफेक्ट है. अब सामान्य लोग तो इसे बदलवाने की कोशिश करते हैं, कुछ बहस-मुबाहिसा भी कर लेते हैं और अगर बहुत गुस्सा आ जाए तो सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट डाल देते हैं. लेकिन यहां मामला अलग था, यहां महिला ने गुस्सा जाहिर करने का ‘फुल ऑन’ ज्वलनशील तरीका चुना और नतीजा ये हुआ कि शोरूम के सामने ही एक ‘आग का फैशन शो’ हो गया.
महिला ने शोरूम के सामने फूंक डाली 6 हजार की ड्रेस
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में साफ दिखता है कि जोधपुर के एक कपड़ों के शोरूम के सामने एक महिला नई खरीदी हुई ड्रेस में पेट्रोल डालकर आग लगाती है. आसपास कई लोग खड़े हैं, कोई रोकने की बजाय अपने-अपने फोन से वीडियो बनाने में जुटा है. महिला का आरोप है कि उसने 6 हजार में यह ड्रेस खरीदी थी, लेकिन घर आकर इसमें डिफेक्ट निकल आया. जब वह बिल लेकर शोरूम पहुंची तो स्टाफ ने इसे बदलने से साफ मना कर दिया. इसके बाद महिला ने वहीं ड्रेस को आग के हवाले कर दिया. अब यह वीडियो इंटरनेट पर हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग कह रहे हैं कि कपड़ों की दुनिया में यह किसी फिल्मी सीन से कम नहीं.
बांधनी शोरूम से राखी के लिए 6 हजार की ड्रेस खरीदी थी, जो डिफेटिव निकल गई। दुकानदार ने चेंज करने से मना कर दिया। नाराज कस्टमर ने दुकान के बाहर ही ड्रेस को आग लगा दी।
📍जोधपुर, राजस्थान pic.twitter.com/IXP7Gxp9l6
— 𝙼𝚛 𝚃𝚢𝚊𝚐𝚒 (@mktyaggi) August 8, 2025
दुकानदार का सत्यानाश हो, बोली महिला
वीडियो में महिला दुकानदार के खिलाफ काफी कुछ कहती दिखाई दे रही है. वो कहती है कि मैं ड्रेस नहीं जला रही बल्कि आत्मा और इन लोगों को जला रही हूं. आगे महिला कहती है कि इन लोगों का सत्यानाश जाए और इनकी दुकान में एक भी ग्राहक ना आए. वीडियो देखकर अब यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रियाएं कमेंट बॉक्स में उतार रहे हैं जो कि वीडियो से ज्यादा वायरल हो रही हैं.
यह भी पढ़ें: अरे यहां तो थम जा! जलती चिता के साथ रील बनाने लगी पापा की परी, यूजर्स ने लगा दी क्लास- वीडियो वायरल
यूजर्स ने भी किया समर्थन
वीडियो को @mktyaggi नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…इस महिला को उपभोक्ता मंच में जाकर शिकायत करनी चाहिए थी. एक और यूजर ने लिखा…ये शोरूम वाले ऐसे ही होते हैं. इसे देखकर तो दयाबैन का गरबा आंदोलन याद आ गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…अब से इस दुकानदार की दुकान पर कोई नहीं जाएगा ये तो पक्का है.
यह भी पढ़ें: इनोसेंट दादी… आंख टेस्ट कराने गई दादी की मासूमियत से परेशान हुए डॉक्टर; वीडियो देख आपको भी आएगी हंसी