8 साल बाद खोए हुए बेटे से मिल फफक पड़ी मां! पुलिस वालों के भी निकल आए आंसू- वीडियो वायरल

कभी-कभी जिंदगी अपने खेल से हमें ऐसे मोड़ पर ला देती है जहां उम्मीद का उजाला फिर से फूटता है और खोए हुए रिश्ते एक बार फिर जुड़ते हैं. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लाखों दिलों को छू लिया है. 16 साल की उम्र में खोया हुआ एक बेटा आखिरकार 8 साल बाद पुलिस की मदद से अपने घर वापस लौटा और जब उसकी मां ने उसे पहली बार देखा तो मां का रिएक्शन देखकर पूरा इंटरनेट रोने लगा. वीडियो देखकर आपके भी आंसू निकल आएंगे.
8 साल बाद अपने खोए हुए बेटे से मिल फफक पड़ी मां
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि पुलिस वेटिंग रूम में मां बेचैनी से अपने बच्चे के इंतजार में बैठी है, उसका दिल धड़क रहा है जैसे हर पल किसी चमत्कार की उम्मीद में हो. और फिर जब वो बेटे की शक्ल देखती है, जो वर्षों बाद उसके सामने खड़ा होता है, तो उसकी आंखों से आंसू बह निकलते हैं. वहीं पिता और भाई भी इस भावुक पल में गले लगकर अनकहे जज्बातों को छलका देते हैं. इस नजारे को देख रहे पुलिसकर्मी भी अपने आंसू नहीं रोक पाए, क्योंकि उन्होंने उस मां की दर्द भरी हसरतों को करीब से महसूस किया है. 8 साल का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हुआ और उस छोटे से कमरे में बस एक ही आवाज थी आंसुओं की, जो खुशी के जज्बातों से भरपूर थी.
2017 में घर से हुआ था गुम होने का किया जा रहा दावा
कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र के बीड जिले में यह लड़का 2017 में अचानक गायब हो गया था तब लड़के की उम्र 16 साल थी. बीड पुलिस ने हिम्मत ना हारते हुए एक मां को अपने खोए हुए बेटे से मिला ही दिया जो कि अब पूरे सोशल मीडिया पर वायरल है और हर कोई पुलिस की तारीफ कर रहा है. वीडियो को लेकर यूजर्स के भी भावुक कमेंट्स आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो एक उम्मीद और प्यार की मिसाल बन गया है. लोगों ने मां-बेटे की इस पुनर्मिलन को देखकर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं, कई लोग इसे भगवान का करिश्मा बताते हुए सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: अरे यहां तो थम जा! जलती चिता के साथ रील बनाने लगी पापा की परी, यूजर्स ने लगा दी क्लास- वीडियो वायरल
यूजर्स हुए भावुक
वीडियो को tivvvvy नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…इस मां की आत्मा ने 8 सालों में क्या क्या सहा होगा. एक और यूजर ने लिखा…सलाम है पुलिस को जिसने मां के दर्द को समझा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…इसे पहले तो दो जूते मारो फिर गले लगाओ.
यह भी पढ़ें: इनोसेंट दादी… आंख टेस्ट कराने गई दादी की मासूमियत से परेशान हुए डॉक्टर; वीडियो देख आपको भी आएगी हंसी