Supreme News24

बाबर आजम फिर फ्लॉप, अब एशिया कप के लिए टी20 टीम में वापसी मुश्किल; फैंस ने किया ट्रोल


पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ‘शून्य’ के स्कोर पर आउट हो गए हैं. पाक टीम फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां 10 अगस्त को उनके बीच दूसरा ODI मैच खेला गया. इसी वनडे मैच में बाबर आजम अपना खाता तक नहीं खोल पाए. त्रिनिदाद स्थित ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला, जिसमें बाबर नंबर-3 पर बैटिंग करने आए, लेकिन वो 3 गेंद खेलकर ‘0’ के स्कोर पर आउट हो गए.

बाबर आजम तब बैटिंग करने आए, जब सलामी बल्लेबाज सैम अय्यूब 9वें ओवर में 23 रन बनाकर आउट हो गए. इस समय तक पाकिस्तान का स्कोर 37/1 था. जेडन सील्स ओवर की तीसरी गेंद पर अय्यूब का विकेट चटका चुके थे और उसके तीन गेंद बाद ही उन्होंने बाबर आजम को क्लीन बोल्ड कर दिया. यह 130 वनडे पारियों के करियर में पांचवीं बार है जब बाबर बिना खाता खोले आउट हो गए.

एशिया कप स्क्वाड में वापसी मुश्किल

बहुत जल्द एशिया कप 2025 का आगाज होने वाला है, जो 9 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर तक चलेगा. यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है, लेकिन बाबर को पिछली चार टी20 सीरीज से पाक टीम से बाहर ही रखा गया है. एक तरफ बाबर आजम टी20 टीम में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे होंगे, लेकिन ‘0’ के स्कोर पर आउट होना उन्हें चयनकर्ताओं को इम्प्रेस करने में बिल्कुल मददगार साबित नहीं होगा.

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ODI मैच में पाकिस्तान 5 विकेट से विजयी रहा था, जिसमें बाबर ने 47 रनों की पारी खेली थी. बाबर की गिनती दुनिया के सबसे बढ़िया बल्लेबाजों में हुआ करती थी, लेकिन अब हालत ऐसी हो चुकी है कि बाबर पिछली 28 वनडे पारियों में कोई सेंचुरी नहीं लगा पाए हैं.

यह भी पढ़ें:

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले 5 बल्लेबाज, लिस्ट में रोहित-विराट-जायसवाल नहीं





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *