Supreme News24

Hardik Pandya Fitness Test: एशिया कप से पहले एक्शन में BCCI, फिटनेस टेस्ट के लिए हार्दिक पांड्या को बुलाया एनसीए


क्रिकेट एशिया कप को शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है. बीसीसीआई ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है, क्योंकि बोर्ड अगस्त के तीसरे हफ्ते तक स्क्वॉड जारी कर देगा. सूर्यकुमार यादव अभी पूरी तरह फिट नहीं है, वहीं हार्दिक पांड्या का खेलना फिटनेस टेस्ट पर निर्भर करेगा. पांड्या अभी बेंगलुरु पहुंच गए हैं.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक पांड्या आज 11 अगस्त और मंगलवार, 12 अगस्त को बेंगलुरु स्थित एनसीए में फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे. ऑलराउंडर स्टार पांड्या जुलाई के बीच से मुंबई में ट्रेनिंग कर रहे हैं.

पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 और इसी वर्ष हुए चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने गेंद और बल्ले, दोनों से शानदार प्रदर्शन किया था. एशिया कप को शुरू होने में करीब एक महीने का समय बचा है, टूर्नामेंट यूएई में 9 सितंबर से शुरू होगा. भारत का पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ होना है.

हार्दिक पांड्या के फिटनेस टेस्ट पर सभी की नजरें

कप्तान सूर्यकुमार यादव अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं, उन्हें ठीक होने में करीब 1 हफ्ते का समय और लगेगा और फिर वह मैच के लिए कब फिट होंगे? ये भी देखना दिलचस्प होगा. इस बीच एक सवाल ये भी है कि अगर सूर्या फिट नहीं हुए तो टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा? दावेदारों में हार्दिक पांड्या भी मजबूत है. ऐसे में पांड्या का फिटनेस टेस्ट काफी महत्वपूर्ण होने वाला है, जो आज सोमवार और मंगलवार को होगा.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार 27 और 29 जुलाई को श्रेयस अय्यर का फिटनेस टेस्ट हुआ था, जिन्होंने इस साल पंजाब किंग्स को अपनी कप्तानी में फाइनल तक पहुंचाया था. हालांकि दिसंबर, 2023 से उन्होंने कोई अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच नहीं खेला है. इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि क्या अय्यर को एशिया कप के स्क्वॉड में जगह मिलती है या नहीं?

एशिया कप में 3 बार हो सकती है IND vs PAK भिड़ंत

भारतीय टीम एशिया कप के ग्रुप ए में शामिल हैं, जिसमें उनके साथ पाकिस्तान, यूएई और ओमान हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 14 सितंबर को है, जो तय है. पूरी संभावना है कि ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान ही सुपर 4 में जाएंगी, इसलिए एक टक्कर वहां देखने को मिल सकती है. अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंची तो सितंबर में हमें कुल 3 बार भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखने को मिलेगा.

एशिया कप में भारत के मैचों की डिटेल

  • 10 सितंबर- बनाम यूएई (दुबई)- शाम 7:30 बजे से शुरू
  • 14 सितंबर- बनाम पाकिस्तान (दुबई)- शाम 7:30 बजे से शुरू
  • 19 सितंबर- बनाम ओमान (आबू धाबी)- शाम 7:30 बजे से शुरू.

सुपर 4 के मुकाबले 20 सितंबर से शुरू होंगे. इन 4 टीमों में से टॉप 2 टीमों के बीच 28 सितंबर को फाइनल भिड़ंत होगी. फाइनल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *