Supreme News24

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपतियों से भी ट्रंप को चिढ़? व्हाइट हाउस के एंट्री गेट से हटवा दीं बराक ओबामा और जॉर्ज बुश की तस्वीरें


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आदेश दिया है कि बराक ओबामा और जॉर्ज डब्ल्यू बुश की तस्वीरों को ऐसी जगहों पर रखा जाए, जो कम महत्वपूर्ण हों. पहले ओबामा की फोटो व्हाइट हाउस के प्रवेश द्वार पर रखी गई थी. ट्रंप का यह कदम 44वें और 47वें राष्ट्रपतियों के बीच हमेशा से रहे तनाव को दिखाता है. 

WSAZ की रिपोर्ट के अनुसार, ओबामा के साथ-साथ जॉर्ज बुश और उनके पिता जॉर्ज एच.डब्ल्यू. बुश की तस्वीरें भी हटा दी गई हैं. अब उन्हें एक प्रतिबंधित सीढ़ी के ऊपर एक ऐसी जगह पर रखा जाएगा जहां आम जनता कम ही नजर जाती है.

अब कहां रखी गई हैं ओबामा और बुश की तस्वीरें?

सीएनएन ने सूत्रों के हवाले से बताया कि तस्वीरों को ग्रैंड स्टेयरकेस के टॉप पर ले जाया गया है. यह मुख्य सीढ़ी है जो व्हाइट हाउस के फर्स्ट फ्लोर और सेकंड फ्लोर को जोड़ती है. ये एरिया सीक्रेट सर्विस एजेंटों और व्हाइट हाउस तथा कार्यकारी निवास के कुछ कर्मचारियों तक ही सीमित है.

ओबामा की तस्वीर अब आगंतुक की नज़रों से दूर कर दी गई है. बुश पिता-पुत्र की जोड़ी की तस्वीरों का भी यही हाल किया गया है. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार व्हाइट हाउस के प्रोटोकॉल और परंपराओं के अनुसार हाल के राष्ट्रपतियों की तस्वीरों को सबसे प्रमुख स्थान कार्यकारी भवन के प्रवेश द्वार पर रखा जाना चाहिए ताकि आधिकारिक कार्यक्रमों के दौरान मेहमान उन्हें देख सकें और दौरे पर आने वाले लोग भी उन्हें देख सकें.

ट्रंप के इस फैसले की कई लोगों ने सोशल मीडिया पर आलोचना की. एक शख्स ने कहा, “ट्रंप निश्चित रूप से अमेरिकी इतिहास के सबसे असुरक्षित राष्ट्रपति हैं.” एक अन्य ने टिप्पणी की, कि ट्रंप इतिहास के सबसे असुरक्षित राष्ट्रपतियों में से एक हैं. वहीं कई लोगों ने ट्रंप के इस कदम की तारीफ भी की है. 

ये भी पढ़ें

‘वो इसलिए दादागिरी कर पा रहे हैं क्योंकि…’, ट्रंप के टैरिफ को लेकर क्या बोले नितिन गडकरी?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *