Supreme News24

‘परमाणु हथियार लहराना पाकिस्तान की आदत, US का समर्थन मिलते ही…’, आसिम मुनीर की न्यूक्लियर धमकी पर बोला भारत


पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर के भारत के खिलाफ परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की धमकी पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. सरकारी सूत्रों ने पाकिस्तान को “परमाणु हथियारों वाला गैर-जिम्मेदार देश” बताते हुए चेतावनी दी कि वहां परमाणु हथियार गैर-राज्य तत्वों के हाथ लगने का खतरा है.

पाकिस्तान सेना प्रमुख की परमाणु धमकी पर भारत की कड़ी प्रतिक्रिया
भारत ने पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिम मुनीर के उस बयान पर तीखी आपत्ति जताई है, जिसमें उन्होंने भारत द्वारा सिंधु नदी और उसकी सहायक नदियों पर बनाए जा रहे बांधों को मिसाइलों से उड़ाने की धमकी दी थी. यह बयान उन्होंने अमेरिका की जमीन पर दिया, जहां उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, भारत के बांध पूरे होने का इंतजार करेगा और फिर मिसाइल दागकर उन्हें नष्ट कर देगा.

“गैर-जिम्मेदार देश” और “लोकतंत्र का अभाव”
भारत सरकार के सूत्रों ने कहा कि आसिम मुनीर का यह बयान कोई नया नहीं है. जब भी अमेरिका पाकिस्तान की सेना का समर्थन करता है, पाकिस्तान अपनी “असलियत” दिखा देता है. सूत्रों ने यह भी कहा कि पाकिस्तान में लोकतंत्र नहीं है, वहां सेना ही सब कुछ नियंत्रित करती है. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि पाकिस्तान में परमाणु हथियार गैर-राज्य तत्वों के हाथ में जाने का वास्तविक खतरा है.

सेना की आतंकी समूहों के साथ मिलीभगत
विदेश मंत्रालय ने इस्लामाबाद के सेना प्रमुख के बयान की निंदा करते हुए कहा- असीम मुनीर की टिप्पणियां ऐसे देश में परमाणु कमान और नियंत्रण की विश्वसनीयता पर लंबे समय से मौजूद संदेह को और मजबूत करती हैं, जहां सेना आतंकी समूहों के साथ मिलीभगत में है।

अमेरिका-भारत संबंधों पर असर
भारत ने आरोप लगाया कि आसिम मुनीर ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले को भड़काने वाला भाषण दिया था. उनकी यह परमाणु धमकी ऐसे समय में आई है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हालिया व्यापार नीतियों से नई दिल्ली और वॉशिंगटन के रिश्ते तनाव में हैं. ट्रंप ने 19 जून को ही मुनीर की मेजबानी की थी.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *