Supreme News24

सुरों का जादूगर! शान के सामने 11 साल के बच्चे ने गाया गाना- देखते रह गए लोग- 162 मिलियन बार देखा गया वीडियो


कहते हैं कि टैलेंट किसी पहचान, उम्र या सर्टिफिकेट का मोहताज नहीं होता और जब ये टैलेंट एक मासूम चेहरे, चमकती आंखों और 11 साल की उम्र में आसमान छूते कॉन्फिडेंस के साथ सामने आए, तो देखने वाले बस दंग रह जाते हैं. सोशल मीडिया पर इस वक्त एक ऐसा ही नजारा वायरल हो रहा है, जहां म्यूजिक की दुनिया के जाने-माने नाम और हर किसी के दिल में अपनी मखमली आवाज से जगह बनाने वाले शान के सामने एक नन्हा सा सुरवीर खड़ा है. न कोई हिचक, न कोई घबराहट, बस सुरों की गंगा बहाने का जुनून और चेहरे पर वो मासूम मुस्कान, जिसे देखकर आप बार-बार रिप्ले बटन दबाने को मजबूर हो जाएंगे. इस पल में ना तो कोई मंच की औपचारिकता है, ना कोई चमचमाती लाइट्स फिर भी जो जादू फैला है, वो किसी बड़े शो से कम नहीं है.

बॉलीवुड सिंगर शान के सामने बच्चे ने बांधा समां

दरअसल, वायरल वीडियो में एक 11 साल का बच्चा बॉलिवुड सिंगर शान के पास खड़ा है और मशहूर गाना ‘जा रांझन रांझन’ गा रहा है. उसकी आवाज इतनी प्यारी और सुर-ताल इतने सटीक हैं कि खुद शान भी चौंक जाते हैं. गाने की हर बीट पर वो हैरान होकर दाद देते हैं और बच्चे के टैलेंट को सराहते हैं. बच्चा भी पूरे आत्मविश्वास के साथ एक-एक लाइन गाता है, जैसे ये उसका अपना शो हो. इस प्यारी आवाज और एकदम सही सुर-ताल ने इंटरनेट पर उसे स्टार बना दिया है. अब सोशल मीडिया पर लोग शान से गुजारिश कर रहे हैं कि इस बच्चे को मौका दें, क्योंकि इस छोटे से गायक ने साबित कर दिया है कि बड़ा बनने के लिए उम्र नहीं, बस दिल में सुरों का समंदर होना चाहिए.


162 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया वीडियो

यब बच्चा Kishore Mondal नाम के इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी आवाज के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करता रहता है. आपको हैरानी होगी लेकिन इस बच्चे के इंस्टाग्राम पर 12 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं. वीडियो देखने के बाद आपका भी दिन बनने ही वाला है. सोशल मीडिया पर जिसने इस वीडियो को देखा वो दाद दे उठा. यूजर्स इंटरनेट पर इस खूबसूरत मासूम सी आवाज को खूब सराह रहे हैं. इस वीडियो को 162 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

यह भी पढ़ें: अरे यहां तो थम जा! जलती चिता के साथ रील बनाने लगी पापा की परी, यूजर्स ने लगा दी क्लास- वीडियो वायरल

यूजर्स हुए सुरों के दीवाने

वीडियो को kishore_mondal_official नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 162 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…वाह भाई क्या आवाज है दिल खुश हो गया. एक और यूजर ने लिखा…गजब सुरों का समुद्र है लड़के में. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…शान सर इसे मौका दीजिए, ये बहुत आगे जाएगा.

यह भी पढ़ें: इनोसेंट दादी… आंख टेस्ट कराने गई दादी की मासूमियत से परेशान हुए डॉक्टर; वीडियो देख आपको भी आएगी हंसी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *