‘ओवर एक्टिंग है’, राहुल गांधी की वायरल फोटो पर कंगना रनौत ने कसा तंज, जानें क्या कहा?

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और कथित ‘वोट चोरी’ के खिलाफ सोमवार को दिल्ली में विपक्षी सांसदों ने संसद भवन से चुनाव आयोग तक मार्च निकालने की कोशिश की. दिल्ली पुलिस ने उन्हें संसद मार्ग पर रोक दिया और बाद में हिरासत में ले लिया. इस दौरान राहुल गांधी बस की खिड़की से झांकते हुए मीडिया से बात करते नजर आए, जिस पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने तंज कसा.
कंगना का हमला- ‘ओवरएक्टिंग’ कर सहानुभूति लेने का आरोप
मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद और मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत ने राहुल गांधी की बस की खिड़की से झांकती तस्वीर साझा करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- “सहानुभूति पाने के लिए ओवरएक्टिंग वाला बुरा एक्सप्रेशन”. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सहानुभूति जुटाने के लिए एक्टिंग कर रहे हैं. कंगना रनौत पहले भी राहुल गांधी पर कई बार आक्रामक बयान दे चुकी हैं.
विपक्ष के बड़े नेता हिरासत में, बाद में रिहा
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कई सांसदों को पुलिस ने संसद मार्ग थाने ले जाकर हिरासत में लिया और कुछ देर बाद रिहा कर दिया.
राहुल गांधी और खरगे के बयान
राहुल गांधी ने कहा- “यह लड़ाई राजनीतिक नहीं, बल्कि संविधान बचाने और ‘एक व्यक्ति एक वोट’ के सिद्धांत की रक्षा करने की है. हम साफ-सुथरी और सही मतदाता सूची चाहते हैं.” खरगे ने ‘एक्स’ पर लिखा “ बीजेपी की कायराना तानाशाही नहीं चलेगी. यह जनता के वोट के अधिकार को बचाने की लड़ाई है, लोकतंत्र बचाने का संघर्ष है.”
अखिलेश यादव ने फांदी बैरिकेडिंग
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पुलिस की रोक के बाद बैरिकेड फांदकर आगे बढ़े और कहा- “हम वोट बचाने के लिए बैरिकेड फांद रहे हैं. जिन लोगों ने वोट काटे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. 18 हजार वोट मतदाता सूची से हटाए गए, जिनकी सूची मैंने दी है. हर किसी को मतदान का अवसर मिलना चाहिए.”